बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ओबेन रोर (Oben Rorr)  की पहली 25 यूनिट की डिलीवरी कर दी है। इस डिलीवरी प्रोग्राम को  रविवार, 9 जुलाई 2023 के दिन बैंगलोर के जिगानी स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में आयोजित किया गया था। अपने पहले 25 ग्राहकों को अप्रिशिएटिव गेस्चर के तौर पर कंपनी ने F2R इवेंट में अपने नए रोर के साथ जाने के लिए विशेष मर्चेंडाइज को भी सौंपा है।

Oben Rorr: मिलेगी वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस

 कंपनी अपने ग्राहकों को पहले साल में सेगमेंट 3 में पहली मुफ्त सर्विस प्रदान करती है, 50,000 किमी/3 साल की वारंटी जिसे 5 साल या 75,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी चार्जिंग भागीदारों के माध्यम से रोड साइड असिस्टेंस और 12,000+ चार्जिंग स्टेशनों तक नेशनवाइड कनेक्टिविटी को भी दे रही है।

ओबेन रोर की बिक्री मई 2023 में बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर से शुरू हुई। कंपनी के मुताबिक, ओबेन रोर की बिक्री बढ़ाने वाले प्रमुख एलिमेंट्स में इसका 150 सीसी पेट्रोल मोटरसाइकिल से बेहतर प्रदर्शन के अलावा नए डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।

Oben Rorr: कीमत

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और इस कीमत के साथ FAME ।। सब्सिडी को नहीं जोड़ा गया है।

Oben Rorr: बैटरी पैक

ओबेन रोर 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ आईपीएमएसएम तकनीक पर आधारित 1000W वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह बैटरी पैक नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 2 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Oben Rorr: रेंज और टॉप स्पीड

रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ओबेन रोर की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इससे 187 किलोमीटर की (IDC) रेंज मिलती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी के अनुसार, यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3 सेकंड में पकड़ लेती है।

Oben Rorr: फीचर्स

ओबेन रोर में मिलने वाले फीचर्स में ऑल एलईडी लाइटिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,  राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, जियो फेंसिंग, जियो टैगिंग,फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, रोड साइड असिस्टेंस और ऑन डिमांड सर्विस शामिल हैं।