ईवी स्टार्टअप ओबेन (Oben) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने के बाद अब बाइक की डिलीवरी करने के प्रोसेस में है और कंपनी जुलाई 2023 के पहले सप्ताह में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, ओबेन रोर (Oben Rorr) की डिलीवरी शुरू करने जा रही है। ओबेन इलेक्ट्रिक ने हाल ही में एचएसआर लेआउट, बैंगलोर में अपना पहला अनुभव केंद्र खोला है और प्रमुख भारतीय शहरों में इसका वितरण नेटवर्क है। अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाकर 21,000 प्री ऑर्डर की मांग को पूरा करने की योजना है।
ओबेन रोर (Oben Rorr) की डिलीवरी शुरू होने की ख़बर के साथ ही आप जान लीजिए, इस बाइक की कीमत, बैटरी पैक, राइडिंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।
Oben Rorr Price
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को 1,49,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है। इस कीमत के साथ FAME ।। सब्सिडी को नहीं जोड़ा गया है।
Oben Rorr Battery pack
ओबेन रोर में लगाए गए बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 4.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इस बैटरी पैक के साथ 1000 W पाव वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो आईपीएमएसएम तकनीक पर आधारित है। कंपनी इस बैटरी पैक पर 3 साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी के साथ मोटर पर भी 3 साल की वारंटी दे रही है। कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी 2 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।
Oben Rorr Range and Speed
ओबेन रोर को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस बाइक से 187 किलोमीटर की (IDC) रेंज मिलती है। इस रेंज के साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि यह बाइक 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Oben Rorr Features
फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड डिटेल्स, बैटरी स्टेटस, जियो फेंसिंग, जियो टैगिंग, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, ऑन डिमांड सर्विस, रोड साइड असिस्टेंस जैसे फीचर्स को दिया गया है।