दोपहिया वाहन बाजार ने नवंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और त्योहारों के बाद भी मांग में मजबूत बनी रही, जिसके चलते शीर्ष छह कंपनियों ने मजबूत बिक्री दर्ज की है। नवंबर में टू व्हीलर सेल्स के आंकड़े जारी हो चुके हैं, जिसके अनुसार, Hero MotoCorp ने एक बार फिर से इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं Honda, TVS, Suzuki और Royal Enfield ने भी दोहरे अंक में सालाना वृद्धि (YoY) दर्ज की है।

Hero MotoCorp: फिर बनी नंबर वन

हीरो मोटोकॉर्प ने नवंबर 2025 में 6,04,490 दोपहिया बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 31% अधिक है। इस कुल बिक्री में मोटरसाइकिल बिक्री 5,39,128 यूनिट और स्कूटर बिक्री 65,362 रही है। इसके अलावा 33,970 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया है, जिसमें 70 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है। कंपनी ने बताया कि लैटिन अमेरिका में Hero Hunk और अफ्रीका में Hunter की मांग तेजी से बढ़ी है।

Honda: दूसरे स्थान पर काबिज हुई होंडा</strong>

होंडा ने नवंबर में 5,91,136 दोपहिया बेचे, जिसमें घरेलू बाजार में 5,33,645 यूनिट और एक्सपोर्ट की गई 57,491 यूनिट शामिल है। अक्टूबर में Honda Activa और Dio ने संयुक्त रूप से 3.63 लाख यूनिट बिककर स्कूटर सेगमेंट में 44% की हिस्सेदारी हासिल की थी।

TVS Motor: तीसरे स्थान पर आई टीवीएस</strong>

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में नंबर एक रहने वाली टीवीएस ने पेट्रोल टू व्हीलर सेगमेंट में भी बढ़िया प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर मजबूती से पकड़ बनाई है। टीवीएस ने नवंबर में कुल 4,97,841 टू व्हीलर बेचे हैं, जिसमें 2,42,222 मोटरसाइकिल और 2,10,222 स्कूटर शामिल हैं। कुल बिक्री में 3,65,608 यूनिट घरेलू बिक्री और 1,32,233 यूनिट एक्सपोर्ट की शामिल हैं।

Bajaj Auto: चौथे स्थान पर काबिज

बजाज ऑटो ने नवंबर में 3,79,714 यूनिट्स बेचे जिसमें घरेलू बिक्री की 2,02,510 यूनिट और एक्सपोर्ट की 1,77,204 यूनिट शामिल हैं। ईवी सेगमेंट में Bajaj Chetak की लगातार बढ़त कंपनी के लिए नया ग्रोथ इंजन साबित हो रही है।

Suzuki: रॉयल एनफील्ड को पछाड़ कर पांचवें स्थान पर

सुजुकी ने नवंबर में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 1,22,300 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें घरेलू बिक्री की 96,360 यूनिट और एक्सपोर्ट की गई 25,940 यूनिट शामिल हैं। कंपनी अपनी स्कूटर रेंज और निर्यात क्षमता से तेजी से मार्केट मजबूत कर रही है, जिसने करीब 23 हजार यूनिट के अंतर से रॉयल एनफील्ड जैसे बड़े नाम को पीछे छोड़कर टॉप 5 की लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया है।