हाल ही में Tata Sierra के टेस्ट म्यूल कई बार सड़कों पर देखे गए हैं, जिसे इस साल जुलाई में एक डीलर मीट में भी शोकेस किया गया था। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, टाटा सिएरा को अगले महीने नवंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। तो देर न करते हुए जान लीजिए कि नई टाटा सिएरा में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक क्या होने वाले हैं नए और बड़े अपडेट।

New Tata Sierra 2025: डिजाइन और फीचर्स

नई Sierra के टेस्ट म्यूले हाल ही में लगभग प्रोडक्शन-रेडी अवतार में देखे गए हैं, जिसके अनुसार, नई SUV में ओरिजिनल Sierra की पहचान बनी हुई है, जैसे कि बॉक्सी प्रोफाइल, चौड़ी B-पिलर और अल्पाइन विंडो डिजाइन। हालांकि, इसका आंतरिक स्ट्रक्चर अब नए मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसे 5-डोर SUV में बदला गया है।

नई Sierra का डिज़ाइन Tata की लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी के अनुरूप है, जैसा कि नए Harrier और Nexon में देखा गया। प्रमुख फीचर्स में शार्प LED DRLs और फुल-विड्थ LED स्ट्रिप, SIERRA लेटरिंग और रग्ड बंपर डिजाइन, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल, स्क्वायर व्हील आर्च और भारी बॉडी क्लैडिंग शामिल हैं।

पिछली तरफ नई Sierra में एज्ड टेललाइट्स, SIERRA बैजिंग और लेयर्ड बंपर डिज़ाइन देखने को मिलेगा। डीलर मीट में यह SUV गहरी पीली (Deep Yellow) रंग में दिखी थी, जो बेहद आकर्षक लगी। इसके अलावा, नई Sierra में कई वाइब्रेंट कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।

New Tata Sierra 2025: इंटीरियर्स और टेक्नोलॉजी

Hyundai Creta जैसी प्रतिस्पर्धी SUVs के मुकाबले नई Sierra में प्रीमियम फीचर्स की भरमार होगी। टेस्ट म्यूले में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट देखा गया, जो Mahindra XEV 9e जैसी तकनीक से मिलती-जुलती है। यह फीचर टॉप वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।

अन्य फीचर्स में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, जिसमें Tata लोगो रोशन होगा, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay,
एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्रीमियम साउंड सिस्टम और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स शामिल हैं।

सुरक्षा के लिहाज़ से नई Sierra में 5-सितारा रेटिंग की उम्मीद है और यह Level-2 ADAS फीचर्स के साथ आएगी। स्टैंडर्ड सुरक्षा उपकरणों में 6 एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360° व्यू कैमरा शामिल होंगे।

New Tata Sierra 2025: पावरट्रेन विकल्प

नई Sierra के पेट्रोल वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। यह Tata का नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल कर सकती है, जो 170 PS और 280 Nm टॉर्क जनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।

डीजल वेरिएंट में Harrier का 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 170 PS और 350 Nm टॉर्क देगा। ट्रांसमिशन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक होंगे। टॉप वेरिएंट AWD विकल्प के साथ आएगा। इसके अलावा, Sierra का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जा सकता है, जिसमें Harrier EV की पावरट्रेन तकनीक का इस्तेमाल हो सकता है।