भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में एक बार फिर से रेनॉल्ट डस्टर की गूंज सुनाई देने वाली है। 2012 में लॉन्च हुई यह SUV भारत में मिड-साइज SUV सेगमेंट की जनक कही जाती है। अब रेनॉल्ट इंडिया ने इसकी री-लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जो 26 जनवरी 2026, यानी गणतंत्र दिवस है।

डस्टर की ऐतिहासिक वापसी

रेनॉ डस्टर ने ही भारत में 4.2 मीटर से 4.4 मीटर लंबाई वाले SUV सेगमेंट की नींव रखी थी। आज इसी सेगमेंट में करीब 25% पैसेंजर वाहन बेचे जाते हैं और इसमें 12 से अधिक लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं। लंबे समय से बाजार से गायब रहने के बाद अब यह SUV फिर से वापसी कर रही है।

निसान टेकटॉन भी आएगी साथ

रेनॉ डस्टर की लॉन्चिंग के तुरंत बाद निसान मोटर इंडिया भी इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित ‘निसान टेकटॉन (Tekton)’ नामक SUV पेश करेगी। दोनों SUVs को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा और 7-सीटर वेरिएंट भी भविष्य में आने की उम्मीद है।

किससे होगा मुकाबला

नई रेनॉ डस्टर और निसान टेकटॉन का सीधा मुकाबला बाजार की सबसे पॉपुलर SUVs हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर, टाटा कर्व, होंडा एलीवेट, एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, वोक्सवैगन टाइगुन, सिट्रोन बेसाल्ट और एयरक्रॉस से होना है।

इंजन और फीचर्स

नई डस्टर में टर्बो पेट्रोल, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। साथ ही इसके टॉप वेरिएंट्स में AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। डिजाइन को पहले से ज्यादा आधुनिक और मस्कुलर बनाया गया है।

कंपनी का बयान

रेनॉ ग्रुप इंडिया के सीईओ स्टीफन डेब्लैस (Stephane Deblaise) ने कहा, “रेनॉ डस्टर सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक लीजेंड है। यह एडवेंचर, भरोसे और इनोवेशन का प्रतीक है। नई डस्टर हमारी भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्धता और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”