देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प न सिर्फ अपनी मौजूदा टू व्हीलर रेंज में मौजूद बाइकों के अपडेट मॉडल लॉन्च कर रही है बल्कि अलग अलग सेगमेंट में नए स्कूटर और बाइक को भी मार्केट में उतार रही है। जिसमें नया नाम जुड़ गया है कंपनी की पॉपुलर बाइक हीरो पैशन प्लस (Hero Passion Plus) का जिसे कंपनी 100 सीसी इंजन के साथ नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

ऑटोमोबाइल तमिलन से मिली फोटो के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प जिस 100 सीसी पैशन प्लस को लॉन्च करने जा रहा है उसका डिजाइन कंपनी ने मौजूदा पैशन प्रो से ही लिया है। मगर इस बाइक को वजन, इंजन और नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा  जाएगा।

Hero Passion Plus: कैसा होगा इंजन ?

हीरो पैशन प्लस अपने शुरुआती दौर में कंपनी की सबसे सफल बाइकों में से एक है लेकिन वक्त के साथ इसकी बिक्री में गिरावट आती गई। अंत में कंपनी ने 2019 में कम बिक्री के चलते इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।  कंपनी कम बजट में माइलेज वाली बाइक की डिमांड को देखते हुए इस बाइक को 100 सीसी इंजन के साथ मार्केट में उतारने जा रही है जबकि इसका मौजूदा मॉडल 110 सीसी इंजन के साथ आता है।

Hero Passion Plus: Rivals

मार्केट में लॉन्च होने के बाद नई हीरो पैशन प्लस 100 सीसी का मुकाबला, होंडा शाइन के साथ होगा जिसका 100 सीसी इंजन मॉडल कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। इसके अलावा टीवीएस स्पोर्ट और बजाज प्लेटिना से भी इस बाइक का मुकाबला होगा।

Hero Passion Plus: इंजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पैशन प्लस में कंपनी 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है जो एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित होगा। यह इंजन 8000 RPM पर 7.91 bhp की पावर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Hero Passion Plus: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

हीरो पैशन प्लस में मिलने वाले फीचर्स में एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्क्वायरिश एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर है मिलने की उम्मीद है जिसमें ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और काफी फीचर्स मिलते हैं।

 माइलेज को लेकर आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए और हल्के इंजन के लैस इस बाइक की माइलेज 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहने की उम्मीद है। अगर कंपनी का ये प्रयोग सफल हो गया तो भविष्य में इस बाइक का एक्सटीईसी एडिशन भी लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

Hero Passion Plus: Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया जाएगा जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा जाएगा। इसके सस्पेंशन में फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को लगाया जाएगा।

Hero Passion Plus: लॉन्च और कीमत

2023 हीरो पैशन प्लस को लॉन्च करने के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक को 60 से 70 हजार रुपये के बीच की कीमत के साथ दिवाली के फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।