रॉयल एनफील्ड लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पॉपुलर क्रूजर बुलेट 350 का नया जेनरेशन मॉडल New-gen Royal Enfield Bullet 350 लॉन्च कर दिया है। नई जनेशनल बुलेट 350 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है। इस बाइक को कंपनी ने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में इस बाइक को काफी अपडेट दिए हैं। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए बाइक की कीमत से लेकर इंजन तक की हर छोटी बड़ी जानकारी।
New-gen Royal Enfield Bullet 350: वेरिएंट और कीमत
रॉयल एनफील्ड ने नई जनरेशन बुलेट 350 को तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसमें पहला वेरिएंट बेस मिलिट्री, दूसरा मिड-स्पेक स्टैंडर्ड और तीसरा टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड है। नई-जेन बुलेट की शुरुआती कीमत 1,73,562 रुपये है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 2,15,801 रुपये हो जाती है। (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) हैं।
New-gen Royal Enfield Bullet 350: डिज़ाइन
जैसी कि उम्मीद थी, रॉयल एनफील्ड ने नई बुलेट के डिजाइन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। ध्यान देने योग्य विजुअल अपडेट में थोड़ा लंबा फ्रंट फेंडर, एक छोटा स्क्वायर-ऑफ रियर फेंडर, थोड़ा अलग कंटूरिंग वाली सिंगल-पीस सीट, आयताकार साइड बॉक्स और क्लासिक रीबॉर्न से उधार लिए गए नए हेडलैंप और टेललैंप शामिल हैं। जबकि बाइक का साइज मौजूदा मॉडल के बराबर ही प्रतीत होता है, मैट और चमकदार ब्लैक फ्यूल टैंक एक नया कॉपर और गोल्ड का 3 डी बैज, एक क्राउन इनसिग्निया और तांबे की पिनस्ट्रिपिंग दिखाता है। एक और ध्यान देने योग्य अपडेट पीशूटर एग्जॉस्ट मफलर है।
New-gen Royal Enfield Bullet 350: मिलेंगे 5 कलर ऑप्शन
कंपनी नई बुलेट 350 को कंपनी ने तीन वेरिएंट को पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें पहला कलर मिलिट्री ब्लैक, दूसरा मिलिट्री रेड, तीसरा स्टैंडर्ड ब्लैक, चौथा स्टैंडर्ड मरून और पांचवा ब्लैक गोल्ड है जिन्हें कुछ ब्लैक-आउट इंजन फिनिश के साथ पेश किए गए हैं।
New-gen Royal Enfield Bullet 350: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
नई जेन बुलेट 350 उसी जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिस पर क्लासिक रीबॉर्न, मीटियोर और हंटर जैसे अन्य 350 सीसी मॉडल हैं। ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर पर बैठता है। मोटरसाइकिल 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स पर चलेगी, जिसमें ट्यूब वाले टायर होंगे जो पुराने टायरों की तुलना में मोटे होंगे।
मिड-स्पेक और टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-चैनल एबीएस द्वारा सहायता प्राप्त 300 मिमी फ्रंट और 270 मिमी रियर डिस्क द्वारा ब्रेकिंग कर्तव्यों को पूरा किया जाता है। बेस-स्पेक मॉडल में सिंगल-चैनल ABS के साथ रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। हमेशा की तरह, रॉयल एनफील्ड MiY कंफीग्रेटर के माध्यम से कई एक्सेसरीज़ और कस्टमाइज़ेशन विकल्प पेश कर रहा है।
फीचर्स की बात करें तो नई पीढ़ी के बुलेट में हैलोजन हेडलैंप और टेललैंप, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक संशोधित इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक ओडोमीटर, फ्यूल गेज और एक सर्विस रिमाइंडर के साथ एक डिजिटल इनसेट मिलता है।
New-gen Royal Enfield Bullet 350: इंजन स्पेसिफिकेशन
नई बुलेट में कंपनी ने 349cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर/ऑयल-कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
