Hero Xtreme 160R स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में 160cc इंजन वाली बाइकों में एक पॉपुलर नाम है जिसे हीरो मोटोकॉर्प बहुत जल्द नए अपडेट के साथ मार्केट में उतारने वाली है। हीरो एक्सट्रीम 160आर के नए एडिशन को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इसकी काफी डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है।
New gen Hero Xtreme 160R को कुछ नए रंग विकल्पों के साथ कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है। अगर इसके स्पॉट की गई बाइक के डिजाइन में किसी बड़े अपडेट की संभावना नहीं दिखी क्योंकि ये बाइक पहले ही एग्रेसिव स्पोर्टी डिजाइन वाली है। इसके अलावा कंपनी इसके फीचर्स अपडेट करते हुए कुछ नए और हाइटेक फीचर्स को जोड़ सकती है।
New Gen Hero Xtreme 160R फीचर्स
नेक्स्ट जनरेशन हीरो एक्सट्रीम 160आर में कंपनी कई अपडेट फीचर्स को दिया जाएगा जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, एडजस्टेबल ब्राइटनेस के साथ एक इनवर्टेड एलसीडी कंसोल शामिल है जिसके 5 ब्राइटनेस लेवल हैं, जिससे यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। एलसीडी पैनल गियर पोजीशन इंडिकेटर सहित कई तरह की जानकारी प्रदर्शित करता है।
New-gen Xtreme 160R को अपडेट इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जिसके साथ कुछ नए कनेक्टिविटी फीचर पेश किए जा सकते हैं। मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स में लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, हीरो लोकेट, टॉपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर और ट्रिप एनालिसिस शामिल हैं।
नई जनरेशन Xtreme 160R के टेस्ट म्यूल्स को टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ देखा गया है जो मौजूदा मॉडल में भी मिलते हैं। बाइक के रियर में 7-स्टेप राइडर एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में दोनों सिरों पर 17 इंच के अलॉय व्हील को जोड़ा गया है जिसमें फ्रंट टायर 100/80 और रियर टायर 130/70 साइज वाला है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट व्हील में 276 मिमी का डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी पेटल डिस्क को जोड़ा गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। इंजन की बात करें तो इसके मौजूदा मॉडल में 163cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलता है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 15.2 PS की अधिकतम पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स को दिया गया है।
New-gen Xtreme 160R कीमत क्या होगी
बाइक के मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है मगर नए अपडेट के साथ आने वाली नई जनरेशन हीरो एक्सट्रीम 160आर को कंपनी मामूली बढ़त के साथ लॉन्च कर सकती है।