नई दिल्ली नगरपालिका परिषद यानी एनडीएमसी पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है। ये फैसला राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और सार्वजनिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। एनडीएमसी द्वारा पार्किंग फीस बढ़ाए जाने के बाद अब कार पार्किंग की फीस 2 हजार से बढ़कर 4 हजार और टू व्हीलर पार्किंग फीस 1 हजार से बढ़कर 2 हजार रुपये हो गई है। पहले चरण में बढ़ी हुई पार्किंग फीस 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगी, जिसके बाद इस बढ़ोतरी से आए परिणामों की समीक्षा के आधार पर इसे जारी रखने या कम करने पर फैसला लिया जाएगा।

वाहन पार्किंग में खड़ा करना हुआ दोगुना महंगा

एनडीएमसी द्वारा वाहन पार्किंग के लिए ली जाने वाली फीस में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी है जिसके साथ ही इसका असर उन वाहनों पर भी पड़ेगा जो मासिक पास के बजाय कुछ घंटों के लिए अपने वाहनों को पार्किंग में खड़ा करते हैं। अब पढ़ लीजिए कार और बाइक के नए पार्किंग शुल्क की डिटेल।

कार पार्किंग के लिए क्या हैं पार्किंग रेट ?

अगर आप नई दिल्ली इलाके में हैं और अपनी कार को एनडीएमसी द्वारा संचालित पार्किंग में खड़ा करते हैं तो अब आपको कार पार्किंग के लिए 40 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से शुल्क देना होगा जो पहले 20 रुपये प्रति घंटा हुआ करता था। अगर आप अपनी कार का मंथली पास बनवाते हैं उसके लिए आपको 4 हजार रुपये भरने होंगे जो पहले 2 हजार रुपये जाते थे।

टू व्हीलर के लिए क्या हैं पार्किंग रेट ?

अगर आप एनडीएमसी की पार्किंग में अपना टू व्हीलर खड़ा करते हैं तो आपको 20 रुपये प्रति घंटा चुकाने होंगे और ये फीस पहले 10 रुपये प्रति घंटा हुआ करती थी। अगर आप अपने टू व्हीलर का मंथली पास बनवाते हैं तो उसके लिए 2 हजार रुपये भरने होंगे जो पहले 1 हजार रुपये जाती थी।

एनडीएमसी पार्किंग फीसपहले अब
कार20 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 100 रुपये 24 घंटे के लिए) 40 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 200 रुपये 24 घंटे के लिए)
टू व्हीलर 10 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 50 रुपये 24 घंटे के लिए) 20 रुपये प्रति घंटा (अधिकतम 100 रुपये 24 घंटे के लिए)
NDMC Parking Fee New and Old

NDMC के पास कितनी पार्किंग हैं ?

वर्तमान में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के बाद कुल 91 पार्किंग प्वाइंट हैं जिसमें से 41 पार्किंग प्वाइंट का संचालन एनडीएमसी पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम डिपार्टमेंट के अधीन है। बाकि   के 50 पार्किंग प्वाइंट्स का संचालन अन्य एजेंसियां और ठेकेदारों द्वारा किया जाता है।

MCD भी बढ़ा सकती है पार्किंग फीस

एनडीएमसी द्वारा पार्किंग फीस में बढ़ोतरी करने के बाद आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमसीडी भी अपनी पार्किंग फीस बढ़ाने पर विचार कर ही है और इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।