MG Windsor EV India Launched, Price, Specification: एमजी मोटर भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार एमजी विंडसर ईवी को लॉन्च कर दिया है। Windsor EV एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है जो MG के भारतीय EV पोर्टफोलियो में Comet EV और ZS EV के बीच में आती है। एमजी विंडसर ईवी को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें पहला वेरिएंट Excite, दूसरा वेरिएंट Exclusive और तीसरा वेरिएंट Essence है। इस आर्टिकल में जान लीजिए एमजी विंडसर ईवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक हर छोटी बड़ी डिटेल।
MG Windsor EV: कीमत और वेरिएंट
एमजी मोटर ने विंडसर ईवी को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
MG Windsor EV: बुकिंग और डिलीवरी
एमजी विंडसर ईवी की बुकिंग विंडो 3 अक्टूबर से ओपन हो जाएगी और इसे बुक करने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से मिलनी शुरू हो जाएगी।
MG Windsor EV: बैटरी किराए पर उपलब्ध
MG ने विंडसर ईवी के साथ ही बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ओनरशिप रेंटल प्रोग्राम भी पेश किया है। इसके जरिए, यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ज़्यादा सुलभ हो जाएगी और ग्राहक केवल इसके इस्तेमाल के लिए भुगतान करेंगे क्योंकि यहाँ अग्रिम लागत समाप्त हो जाती है। विंडसर ईवी 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से उपलब्ध होगी, जो कि ICE (आंतरिक दहन इंजन) संचालित वाहन की फ्यूल कॉस्ट का 40 प्रतिशत है।
MG Windsor EV: बैटरी स्पेसिफिकेशन
एमजी विंडसर ईवी में कंपनी ने PMS मोटर को दिया है, जो IP67 प्रमाणित है। यह मोटर 38 kWh Li-ion बैटरी पैक के ज़रिए पावर हासिल करती है। इसमें 4 ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) हैं। यह मोटर 136 एचपी और 200 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 331 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और इसी बैटरी पैक को DC फ़ास्ट चार्जर के ज़रिए 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।
MG Windsor EV: क्या है आकर्षण
एमजी विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर है जिसे काफी आकर्षक बॉडी स्टाइल के साथ पेश किया गया है। इसके फ्रंट और रियर साइड में कनेक्टेड LED DRLs और LED टेल लाइट्स को लगाया गया है, जो इसके लुक को प्रीमियम बनाती है। हेडलाइट्स को बंपर में प्लेस किया गया है और MG लोगो को सेंटर में कनेक्टेड DRL स्ट्रिप के ठीक नीचे लगाया गया है।
MG Windsor EV: कलर ऑप्शन
एमजी विंडसर ईवी को कंपनी ने चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जो इस प्रकार हैं। स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन
MG Windsor EV: इंटीरियर फीचर्स
एमजी विंडसर ईवी के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक केबिन थीम को दिया गया है, जिसके साथ डैशबोर्ड पर वुडन फिनिश दी गई है लेकिन केबिन के चारों तरफ कॉपर एक्सेंट मिलता है। इस ईवी में ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील भी लेदरेट में लिपटा हुआ है। रियर सीट्स 135-डिग्री तक फोल्ड हो सकती हैं, जो सेंटर आर्मरेस्ट के साथ आती हैं।
एमजी विंडसर ईवी में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीटें, पावर्ड टेलगेट और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स को दिया गया है।
MG Windsor EV: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें फ्रंट के साथ साथ रियर पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए छह एयरबैग को दिया गया है। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
MG Windsor EV: बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी
एमजी मोटर ने ग्राहकों के पहले सेट को विंडसर EV के बैटरी पैक पर आजीवन वारंटी का ऑफर दिया है। साथ ही, ग्राहक MG द्वारा eHUB ऐप के ज़रिए चार्ज किए जाने पर सभी सार्वजनिक चार्जर पर एक साल तक मुफ़्त चार्जिंग का लाभ उठा सकते हैं।
MG Windsor EV: मुकाबला
एमजी विंडसर ईवी का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV के साथ होता है इसके अलावा कीमत को बेस बनाया जाए तो इसका मुकाबला टाटा पंच EV के साथ भी होगा।