MG Motors ने भारत में मौजूद अपनी कार रेंज में से चुनिंदा कारों की कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है जिसमें एमजी जेडएस ईवी, एमजी एस्टर, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस और एमजी ग्लोस्टर का नाम शामिल है। कंपनी ने इस कारों की कीमत में 20 हजार रुपये से लेकर 60 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने इस मूल्य वृद्धि का कारण इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी को बताया है जिसके चलते कंपनी को ये कदम उठाना पड़ा है।

एमजी मोटर्स की इन कारों पर बढ़ाई गई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू कर हो गई है। अगर आप भी एमजी की कार खरीदने का प्लान कर रहे थे तो बिना देर किए जान लीजिए कंपनी की किस कार को खरीदना कितना महंगा हो चुका है।

MG Motor Price Hike May 2023

MG Astor Price Hike

MG Astor की कीमतों में 20 हजार रुपये से लेकर 41,800 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। स्टाइल एमटी वेरिएंट के लिए एमजी एस्टर की कीमतें अब 10.82 लाख रुपये से शुरू होती हैं। सैवी सीवीटी वेरिएंट पर लागू न्यूनतम मूल्य वृद्धि 20 हजार रुपये है। यह अब 17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर उपलब्ध है।

इस कार की कीमत में होने वाला सबसे ज्यादा इजाफा 41,800 रुपये है, जो स्मार्ट सीवीटी संस्करण पर लागू है। ये वेरिएंट 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर द्वारा संचालित होते हैं जो अधिकतम 108 bhp की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं।

MG Astor 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट की कीमतों में 36 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। टर्बो इंजन 138 बीएचपी / 220 एनएम उत्पन्न करता है और इसे 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाता है।

रेंज की शुरुआत स्मार्ट टर्बो एटी वैरिएंट से होती है, जिसकी कीमत में 32 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह 17.11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसके बाद शार्प टर्बो एटी है, जिसकी कीमत में 36 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसकी कीमत 18.06 लाख रुपये से शुरू होती है। सैवी टर्बो एटी रेड वेरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये होगी जिसकी कीमत में 26 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Hector/Hector Plus Price Hike

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की कीमतों में 61,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. बेस-स्पेक स्टाइल 1.5 टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट की कीमत में 27,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह अब 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) पर उपलब्ध है। डीजल वेरिएंट की कीमतों में 61 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टॉप-स्पेक हेक्टर वेरिएंट अब 22.12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

MG Gloster Price Hike

एमजी ग्लॉस्टर के 2WD वेरिएंट की कीमतों में 60,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है जबकि 4WD वेरिएंट की कीमत में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ग्लॉस्टर रेंज अब Sharp 7 STR 2.0 Turbo 2WD से शुरू होती है, जो 38.08 लाख रुपये में उपलब्ध है। सैवी 7 एसटीआर 2.0 टर्बो 2डब्ल्यूडी और सैवी 6 एसटीआर 2.0 टर्बो 2डब्ल्यूडी की कीमत 39.60 लाख रुपये है। टॉप-स्पेक ग्लॉस्टर सैवी 6 एसटीआर 2.0 ट्विन टर्बो 4डब्ल्यूडी वेरिएंट की कीमत 42.38 लाख रुपये है।