भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इनविक्टो (Invicto) के साथ प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट में एंट्री की है। ऑल-न्यू मारुति सुजुकी इनविक्टो (All new Maruti Suzuki Invicto) को कंपनी ने दो ब्रोड ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 24.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। मारुति सुजुकी ने इस एमपीवी के लिए प्री-बुकिंग 19 जून को शुरू कर दी थी जिसके बाद कंपनी का कहना है कि आधिकारिक कीमत की घोषणा से पहले ही इसे 6,200 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए बुकिंग से लेकर इंजन, फीचर्स और कीमत की डिटेल।

Maruti Suzuki Invicto: बुकिंग और डिलीवरी

ऑल-न्यू इनविक्टो के लॉन्च इवेंट के दौरान, मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर खुलासा किया कि कंपनी को इस प्रीमियम एमपीवी के लिए 6,200 से अधिक प्री-बुकिंग प्राप्त हु है। इस एमपीवी को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं जिसके लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा।

कंपनी के मुताबिक, इस एमपीवी को बुक करने करने वाले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी तुरंत की जाएगी। मारुति के पास इस एमपीवी की 10 हजार यूनिट का एडवांस स्टॉक है। मारुति सुजुकी इनविक्टो का प्रोडक्शन कर्नाटक में टोयोटा के बिदादी प्लांट में किया जाएगा।

Maruti Suzuki Invicto: इंजन और गियरबॉक्स

बिल्कुल नई मारुति सुजुकी इनविक्टो को पावर देने के लिए इसमें 2.0-लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा गया है। इस हाइब्रिड इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। इस इंजन से 183 बीएचपी की पावर जनरेट होती है और यह मारुति का इकलौता प्रोडक्ट है जिसमें ई-सीवीटी को दिया गया है।

Maruti Suzuki Invicto: वेरिएंट-वार कीमत

Maruti Invicto variant Price (ex-showroom)
Zeta+ 7-seater Rs 24.79 lakh
Zeta+ 8-seater Rs 24.84 lakh
Alpha+ 7-seater Rs 28.42 lakh
Maruti Invicto variant Price

मारुति सुजुकी इनविक्टो को ज़ेटा+ और अल्फा+ ट्रिम्स में सात और आठ-सीटर लेआउट में पेश कर रही है। इसकी कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 28.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक जाती हैं। नई मारुति सुजुकी इनविक्टो का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और महिंद्रा एक्सयूवी 700 के साथ होता है।