Maruti Suzuki भारत में अपनी पहली प्रीमियम एमपीवी मारुति सुजुकी इनविक्टो ( Maruti Suzuki Invicto MPV) को 5 जुलाई के दिन लॉन्च करने वाली है लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने एक बार फिर इसका एक टीजर जारी किया है जिसमें इस प्रीमियम एमपीवी के एक बड़े फीचर्स का खुलासा हो रहा है। क्या है वो फीचर और क्या हैं इस एमपीवी की बाकी डिटेल, बिना देर किए इस आर्टिकल में आप जान लीजिए।

पैनोरमिक सनरूफ

मारुति सुजुकी ने अपनी Maruti Suzuki Invicto MPV का जो टीजर जारी किया है उसमें इस बात की पुष्टि होती है कि मारुति सुजुकी इस प्रीमियम एमपीवी को एक पैनोरमिक सनरूफ ( Maruti Suzuki Invicto MPV panoramic sunroof) के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है।

मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

पैनोरमिक सनरूफ के अलावा Maruti Suzuki Invicto में कंपनी कुछ और प्रीमियम फीचर्स को देने वाली है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Maruti Suzuki Invicto: इंजन और गियरबॉक्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के साथ पावरट्रेन साझा करेगी, मगर इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के बजाय 2.0-लीटर इंजन को दिया जाएगा जिसके साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को जोड़ा जाएगा। इस सिस्टम के साथ 2.0-लीटर चार-सिलेंडर हाइब्रिड पावरट्रेन का संयुक्त पावर आउटपुट 183 बीएचपी होगा जिसके साथ सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया जाएगा।

अपकमिंग मारुति सुजुकी इनविक्टो एमपीवी को भारत में पांच जुलाई दिन लॉन्च किया जाएगा। यह एमपीवी टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस रीबैज एडिशन है जिसका निर्माण टोयोटा के प्लांट में ही किया जाएगा मगर इसे मारुति सुजुकी की बैजिंग के साथ बेचा जाएगा।

बुकिंग प्रोसेस और कीमत

मारुति सुजुकी ने लॉन्च से पहले अपनी इस प्रीमियम एमपीवी की बुकिंग को ओपन कर दिया है जिसे ग्राहक 25 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। कीमत की बात करें तो पैनोरमिक सनरूफ और हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली ये इनविक्टो अपनी सिबलिंग टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस से 1 लाख रुपये तक ज्यादा कीमत के साथ लॉन्च हो सकती है।