भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने पिछले साल सितंबर में नयी Grand Vitara को पेश किया था. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भारत में एक्स-शोरूम 10.45 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस मिड साइज एसयूवी की कीमत में अब पहली बार 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नीचे दी गई तालिका में ग्रैंड विटारा के वेरिएंट के हिसाब से नई और पुरानी कीमतों की जानकारी दी गई है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: नई बनाम पुरानी कीमत

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा पेट्रोल वेरिएंट: नई बनाम पुरानी कीमत

Maruti Suzuki Grand Vitara petrol variant New vs old price
Maruti Suzuki Grand Vitara petrol variant New vs old price

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सीएनजी वेरिएंट : नई बनाम पुरानी कीमत

Maruti Suzuki Grand Vitara CNG variant new vs old price
Maruti Suzuki Grand Vitara CNG variant new vs old price

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड वेरिएंट: नई बनाम पुरानी कीमत

Maruti Suzuki Grand Vitara Hybrid variant new vs old price

जैसा कि ऊपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है, इस मिड साइज एसयूवी की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 10.70 लाख रुपये से 16.91 लाख रुपये के बीच है। इसके बाई-फ्यूल सीएनजी वेरिएंट की कीमत 13.05 लाख रुपये से लेकर 14.86 लाख रुपये तक है, जबकि हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 18.29 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को पॉवर देना एक नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें एक मजबूत-हाइब्रिड तकनीक है, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल मोटर भी मिलती है जो 5-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ आती है। कंपनी एसयूवी के कुछ वेरिएंट के साथ एक बायो फ्यूल सीएनजी विकल्प और AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) की पेशकश कर रही है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा:  फीचर्स

मारुति ग्रैंड विटारा में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स को दिया गया है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में छह एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), EBD के साथ ABS, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) मिलता है। इसके अलावा, इसमें 360-डिग्री कैमरा, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर भी मिलते हैं।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा: राइवल्स

एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), वोक्सवैगन ताइगुन (Volkswagen Taigun), स्कोडा कुशक (Skoda Kushaq), एमजी एस्टर (MG Astor), टोयोटा हायरायडर (Toyota Hyryder) और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) के साथ होता है।