Maruti Suzuki ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा को अपडेट करते हुए इसमें एक नया एकॉस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम (एवीएएस) नामक नया सेफ्टी फीचर को जोड़ा गया है, मगर यह फीचर केवल इसके टॉप मॉडल स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में ही दिया जाएगा। यह सेफ्टी फीचर खासतौर पर पैदल चलने वाले लोगों के जीवन को सुरक्षित बनाता है।
इस फीचर को जोड़े जाने के बाद कंपनी की तरफ से ग्रैंड विटारा के सभी हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में 4 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद ग्रैंड विटारा हाइब्रिड की कीमत 18.29 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 19.79 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। मगर कंपनी ने माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है।
Maruti Suzuki Grand Vitara: AVAS कैसे काम करेगा
फुल इलेक्ट्रिक पावर पर चलने पर हाइब्रिड कारें ईवी की तरह बिल्कुल शांत होती हैं जो पैदल चलने वालों के लिए असुविधाजनक हो सकती हैं। इस मुद्दे को हल करने के लिए, मारुति ने एवीएएस पेश किया है जो कार से पांच फीट दूर तक सुनाई देने वाले लो लेवल और लो फ्रीक्वेंसी साउंड जनरेट करता है जिसे पैदल चलने वाले और कार के नजदीक लोग आसानी से सुन सकते हं।
यह नया फीचर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (एआईएस) 173 स्टैंडर्ड के कंप्लायंस वाला है जो शांत सड़क परिवहन वाहनों (क्यूआरटीवी) को कुछ प्रकार के पैदल यात्री चेतावनी प्रणाली से लैस करने की रिकमंडेशन देता है। एआईएस 173 स्टैंडर्ड के अनुसार, ओआरटीवी ऐसे वाहन हैं जिनमें कम से कम एक इलेक्ट्रिक मोटर, या एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर होता है जिसमें सभी इलेक्ट्रिक वाहन, हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन, फ्यूल-सेल वाहन और फ्यूल-सेल हाइब्रिड वाहन भी शामिल होते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वेरिएंट को पावर देने वाला 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन है जो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर काम करता है। यह हाइब्रिड पावरट्रेन ईसीवीटी स्वचालित गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर लगभग 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इलेक्ट्रिफाइड पावरट्रेन की ARAI-रेटेड फ्यूल एफिशिएंसी इकॉनोमी 27.97 किमी प्रति लीटर है।
AVAS के अलावा, ग्रैंड विटारा के स्ट्रांग हाइब्रिड एडिशन में छह एयरबैग, ESP, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल-डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर जैसी सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।