Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसकी कीमत का खुलासा कंपनी इस महीने के आखिरी में करेगी। बलेनो के प्लेटफार्म पर आधारित फ्रोंक्स एक कूपे जैसी एसयूवी है जो कंपनी के लाइन-अप में ब्रेजा के नीचे होगी। लेकिन, क्या आपको पता है कि ये एसयूवी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है ? अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल में आप जान लीजिए मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के के साथ इस सेगमेंट में इसकी राइवल्स एसयूवी की माइलेज डिटेल।
Maruti Suzuki Fronx vs rivals: माइलेज के आंकड़े ( सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट)
- ब्रांड और मॉडल ARAI Mileage
- मारुति सुजुकी फ्रोंक्स 20.01 – 22.89 kmpl
- टाटा पंच 18.82 – 18.97 kmpl
- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 19.80 – 20.15 kmpl
- हुंडई वेन्यू 17.00 – 18.30 kmpl
- टाटा नेक्सन 17.10 – 17.30 kmpl
- मारुति सुजुकी बलेनो 22.35 – 22.94 kmpl
Maruti Suzuki Fronx अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट सब-कॉम्पैक्ट SUV है। पावरट्रेन के आधार पर 20.01 से 22.89 kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है। हालांकि, बलेनो के एआरएआई द्वारा प्रमाणित फ्यूल इफिशिएंसी के आंकड़े ज्यादा हैं मगर हमें ये बात ध्यान रखनी होगी कि बलेनो एक हैचबैक कार है जबकि फ्रोंक्स सब कॉम्पैक्ट एसयूवी। उपर दिए गए आंकड़ों के हिसाब से आप मारुति फ्रोंक्स के राइवल्स Tata Punch, Hyundai Venue, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon के माइलेज आंकड़ों को मिलाकर जान सकते हैं कि कौनस की एसयूवी माइलेज के मामले में ज्यादा बेहतर है।
Maruti Suzuki Fronx: इंजन और गियरबॉक्स
अपकमिंग Maruti Fronx में कंपनी ने 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगाया है जो 88.5 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी के साथ मिलता है। फ्रोंक्स मारुति के बूस्टरजेट इंजन की वापसी का भी प्रतीक है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 98.6 बीएचपी की पावर और 147.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी का विकल्प मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx: भारत में कीमत
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की कीमतों का खुलासा इस महीने के अंत में होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई है और डिलीवरी जल्द ही कंपनी के नेक्सा आउटलेट्स के माध्यम से शुरू होगी।