Maruti Suzuki ने हाल ही में भारत में बिल्कुल नई फ्रोंक्स सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) को लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी बुकिंग विंडो को ओपन कर दिया था और अब इसकी डिलीवरी पूरे देश में शुरू कर दी गई है। कंपनी ने अब इस एसयूवी के साथ नए कलर ऑप्शन को दिया है जो ब्लूश ब्लैक ऑप्शन है। इस कलर के साथ ही ग्राहकों के सामने इसे 10 कलर थीम में खरीदने का विकल्प मिलेगा।
अगर आप भी मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत से लेकर इंजन और फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।
Maruti Suzuki Fronx: डिजाइन और रंग
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को स्पेशल दिखाने में कामयाब रही है। यह कूप जैसी अपील वाली एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है और दस कलर शेड्स में उपलब्ध है। जिसमें पहला कलर आर्कटिक व्हाइट, दूसरा ओपुलेंट रेड, तीसरा ग्रैंडर ग्रे, चौथा अर्थन ब्राउन, पांचवा नेक्सा ब्लू, छठा स्प्लेंडिड सिल्वर, सातवां ब्लूश ब्लैक (नए), आठवां ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ अर्थन ब्राउन, नौंवा ब्लैक रूफ के साथ ओपुलेंट रेड और दसवां कलर ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर है।
Maruti Suzuki Fronx: इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पावर देने वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 88.5 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड MT और AMT का विकल्प मिलता है। फ्रोंक्स मारुति के बूस्टरजेट इंजन की वापसी का भी प्रतीक है। इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलता है जो 98.6 बीएचपी और 147.6 एनएम उत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी के साथ जोड़ा गया है।
Maruti Suzuki Fronx: कीमत और राइवल्स
नई 2023 मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को पांच ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें पहला ट्रिम सिग्मा, दूसरा डेल्टा, तीसरा डेल्टा +, चौथा ज़ेटा और पांचवा अल्फा है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में जाने पर 13.14 लाख रुपये तक है। यह कीमत (एक्स शोरूम,दिल्ली) हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मुकाबला सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किआ सोनेट (Kia Sonet), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) के साथ होना है।