Maruti Suzuki ने अपनी पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार मारुति ईवीएक्स (Maruti eVX) को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था जिसके कंपनी अक्टूबर 2024 में अनवील करने की तैयारी कर रही है। इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार की कीमत का खुलासा भी कंपनी लॉन्च इवेंट पर ही करेगी लेकिन उम्मीद है कि इसकी बुकिंग अगस्त में शुरू कर दी जाएगी। यहां जान लीजिए इस कार से क्या हो सकती हैं उम्मीदें।

Maruti eVX को सभी बाजारों के लिए गुजरात में बनाया जाएगा

मारुति ईवीएक्स को सुजुकी के गुजरात प्लांट में बनाया जाएगा और यहीं से इसे भारत के घरेलू बाजार के साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी सप्लाई किया जाएगा। ग्लोबल डेब्यू होने के बाद भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Maruti eVX विदेशों में शुरू हुई टेस्टिंग

मारुति ईवीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल को पोलैंड में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। स्पॉट किए गए मॉडल से मिली जानकारी के मुताबिक, यह नई ईवी एसयूवी 4.3 मीटर लंबी होगी जिसके साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलेगा। इस ईवी को बॉर्न-ईवी स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

Maruti eVX  पावरट्रेन, बैटरी, रेंज

पावरट्रेन के बारे में बात करें तो मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद से अब तक इसके बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन कंपनी ने ड्राइविंग रेंज को लेकर कहा था कि यह ईवी सिंगल चार्ज पर 550 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी और इसमें 60kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में लगभग 48kWh की छोटी बैटरी और लगभग 400 किमी की रेंज मिलने की उम्मीद है।

Maruti eVX राइवल्स

मारुति ईवीएक्स ईवी का मुकाबला, अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी के साथ मुख्य तौर पर होगा जिसे कंपनी 2025 तक मार्केट में उतार सकती है। इसके अलावा ईवीएक्स का मुकाबला सिट्रोएन ईसी 3 और एमजी जेडएस ईवी के साथ भी होना है।