मारुति सुजुकी ने अपना फोकस पूरी तरह से एसयूवी की तरफ शिफ्ट कर दिया है, जिसके चलते कंपनी ने बहुत कम समय में ग्रैंड विटारा, जिम्नी और फ्रोंक्स जैसी कई नई एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है। भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी की मांग में हो रहे इजाफे को देखते हुए अब कंपनी यहीं नहीं रुकने वाली। मारुति सुजुकी 2024 में एक नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जो कि एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कोई और नहीं बल्कि eVX कॉन्सेप्ट है। तो बिना देर किए यहां जान लीजिए Maruti eVX 2024 से क्या हैं उम्मीदें।

Maruti Suzuki eVX: लॉन्च टाइमलाइन

मारुति सुजुकी ने इस बात की पुष्टि की है कि, वित्तीय वर्ष 2024-2025 में कंपनी एक नई eSUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह eSUV कोई और नहीं बल्कि ऑटो एक्सपो 2023 और हाल ही में टोक्यो मोटर शो में प्रदर्शित  की गई eVX है।

हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति 2024 के अंत तक ईवीएक्स के प्रोडक्शन मॉडल को अनवील कर सकती है। इसके अलावा इसकी कीमत का खुलासा 2025 की पहली छमाही के दौरान किया जा सकता है। ईवीएक्स लॉन्च होने के बाद टोयोटा भी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का रीबैज एडिशन लॉन्च कर सकती है।

Maruti Suzuki eVX: अब तक मिली ये डिटेल

मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई ईवी को पूरी तरह से कवर किया गया था लेकिन इसमें टोक्यो में दिखाए गए कॉन्सेप्ट मॉडल के समान डिज़ाइन एलिमेंट थे।

मारुति ने कॉन्सेप्ट इंटीरियर का खुलासा किया है लेकिन इस बात की ज्यादा उम्मीद नहीं है कि वो इंटीरियर इसके प्रोडक्शन मॉडल में अपनी जगह बना सकेगा। इसके प्रोडक्शन मॉडल में फ्लोटिंग सिस्टम और टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल जैसे एलिमेंट को देखा जा सकता है। इसके अलावा जिन फीचर्स की हम उम्मीद कर सकते हैं उसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम, रोटरी डायल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

Maruti Suzuki eVX: स्पेसिफिकेशन

मारुति ईवीएक्स  और इसकी टोयोटा इटेरिएशन,  टोयोटा के 27PL डेडिकेटेड EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। मारुति ने अभी तक स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ईवीएक्स के दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आने की उम्मीद है। इसमें एक बड़ा 60kWh बैटरी पैक होगा जो वास्तविक दुनिया में 400+ किमी की रेंज प्रदान कर सकता है। दूसरा बैटरी पैक 48kWh होगा और वास्तविक दुनिया में इसकी रेंज लगभग 350 किमी से 400 किमी तक होगी। मोटर के लिहाज से, हम सिंगल और डुअल मोटर विकल्प की उम्मीद कर सकते हैं।