Maruti Suzuki Cars Price Hike: साल 2025 के पहले महीने जनवरी के आखिरी सप्ताह और फिर गणतंत्र दिवस के मौके पर तमाम कंपनियां अपनी कारों पर आकर्षक छूट और डील्स ऑफर कर रही है लेकिन इसके उलट देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने 1 फरवरी, 2025 से अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। मारुति जिन कारों की कीमत में इजाफा कर रही है उसमें एंट्री लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो के10 से लेकर ग्रैंड विटारा तक शामिल हैं।
Maruti Suzuki Price Hike: कितनी बढ़ी मारुति कारों की कीमत ?
मारुति सुजुकी लाइनअप की कीमतों में 1 फरवरी से होने वाली बढ़ोतरी 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक होगी होगी। इस आर्टिकल में जान लीजिए कीमतें बढ़ने से पहले और बाद में कौन सी कारें अभी भी आपके बजट में फिट होंगी और कौन सी कारों के लिए आपको अपने बटुए में ज़्यादा पैसे डालने पड़ सकते हैं।
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी ने बताया कीमत बढ़ाने का कारण
मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर अपनी आगामी मूल्य वृद्धि के पीछे का कारण बताते हुए कहा है – “जबकि कंपनी लागत को अनुकूलित करने और ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य हैं।”
Maruti Suzuki Price Hike: सबसे ज्यादा बढ़ी इस कार की कीमत
सभी को आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो में सिलेरियो की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी, जो 32,500 रुपये अधिक होगी। इसके बाद ऑल्टो K10 है, जो लाइनअप में सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत में 19,500 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली लोकप्रिय अर्टिगा एमपीवी की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि नेक्सा रेंज की इसकी छह सीटों वाली बहन XL6 की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये की उल्लेखनीय वृद्धि होगी, जो सेलेरियो के बाद दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी।
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी एसयूवी रेंज भी हुई महंगी
कीमत में यह उछाल मारुति की एसयूवी रेंज में खास तौर पर देखने को मिलेगा। जैसा कि पहले बताया गया है, ग्रैंड विटारा की कीमत में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जबकि ब्रेज़ा की कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
Maruti Suzuki Price Hike: मारुति सुजुकी प्राइस हाइक लिस्ट कहां मिलेगी ?
क्या आप संभावित खरीद के लिए इस बढ़ोतरी पर बारीकी से नजर रख रहे हैं, तो नीचे दी गई मारुति सुजुकी कार्स प्राइस हाइक लिस्ट आपके लिए ही है, जिसके जरिए आप मॉडल के हिसाब से बढ़ने वाली कीमतों को जान सकेंगे।
ऑल्टो K10 | 19,500 तक |
एस-प्रेसो | 5,000 तक |
सेलेरियो | 32,500 तक |
वैगन-आर | 15,000 तक |
स्विफ्ट | 5,000 तक |
डिजायर | 10,000 तक |
ब्रेज़ा | 20,000 तक |
एर्टिगा | 15,000 तक |
ईको | 12,000 तक |
सुपर कैरी | 10,000 तक |
इग्निस | 6,000 तक |
बलेनो | 9,000 तक |
सियाज़ | 1,500 तक |
XL6 | 10,000 तक |
फ्रॉन्क्स | 5,500 तक |
इंविक्टो | 30,000 तक |
जिम्नी | 1,500 तक |
ग्रैंड विटारा | 25,000 तक |