ऑटोमोटिव सेक्टर में आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी मौजूदा रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी करने की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें नया नाम मारुति सुजुकी का जुड़ा है। मारुति सितंबर महीने में अपनी चुनिंदा कारों पर 50 हजार तक का आकर्षक डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस को भी शामिल किया गया है।
मारुति सुजुकी सितंबर में जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही उसमें मारुति इग्निस, बलेनो, सियाज, ऑल्टो, वैगनआर शामिल हैं। अगर आप भी मारुति सुजुकी की इनमें से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो बिना देर किए जान लीजिए किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।
Maruti Ignis
मारुति इग्निस जिसे सितंबर महीने में खरीदने पर 54 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस डिस्काउंट में 35 हजार रुपये की नकद छूट, 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। अगर ग्राहक इग्निस के सिग्मा और डेल्टा स्पेशल एडिशन को खरीदते हैं तो उन्हें सिग्मा मॉडल पर 39,000 और डेल्टा मॉडल पर 49,500 का डिस्काउंट मिलेगा।
Maruti Alto
मारुति ऑल्टो को सितंबर मे खरीदने पर ग्राहक को 69 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है जिसमें 54 हजार रुपये की नकद छूट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का स्क्रैपेज बोनस शामिल किया गया है।
Maruti Alto K10
मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी ने हाल ही में मार्केट में उतारा है इस कार पर सितंबर महीने में ग्राहक ऑल्टो की तरह ही 69,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस डिस्काउंट में भी 54 हजार की नकद छूट, 10 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है।
Maruti WagonR
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल है जिसे सितंबर में खरीदने पर ऑल्टो और ऑल्टो के10 की तरह 69 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस छूट में 54 हजार के कैश डिस्काउंट के साथ 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का स्क्रैपेज बोनस शामिल है।
Maruti Baleno
मारुति बलेनो हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम और पॉपुलर कार है जिसे सितंबर में खरीदने पर कंपनी 45 हजार तक फायदा दे रही है। लेकिन अगर आप इसका जेटा, अल्फा (MT+AGS), और CNG वेरिएंट खरीदते हैं तो ये डिस्काउंट 45 हजार से 35 हजार रुपये हो जाता है।
Maruti Ciaz
मारुति सुजुकी सियाज एक प्रीमियम सेडान है जिसे कंपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचती है। इस सेडान को सितंबर में खरीदने पर 33 हजार रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है। इस डिस्काउंट में 25 हजार का एक्सचेंज बोनस, 5 हजार का स्क्रैपेज डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Jansatta Expert Advice
मारुति सुजुकी की कारों पर सितंबर में मिल रहा डिस्काउंट ऑफर स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसके अलावा यह अलग अलग शहरों में अलग अलग हो सकता है इसलिए किसी भी कार को डिस्काउंट के साथ खरीदने का प्लान करने से पहले कंपनी की वेबसाइट या अपने नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जाकर इसकी पूरी डिटेल हासिल कर लें।
