अप्रैल महीने में तमाम कार निर्माताओं द्वारा अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए मौजूदा कार रेंज पर आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स को जारी करना शुरू कर दिया है। जिसमें इस महीने का पहला नाम बनी है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जो अपनी चुनिंदा कारों पर इस महीने 59 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
मारुति सुजुकी डिस्काउंट जिन कारों पर मिल रहा है उसमें मारुति ऑल्टो 800, मारुति ऑल्टो के10, मारुति एस्प्रेसो, मारुति स्विफ्ट और मारुति वैगनआर का नाम शामिल है। इस डिस्काउंट में कंपनी नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर 30 अप्रैल 2023 तक ही मान्य है। अगर आप कम बजट में नई मारुति सुजुकी कार खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि कंपनी अप्रैल महीने में किस कार पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
Maruti Alto 800
मारुति सुजुकी अपनी इस सबसे कम कीमत वाली कार का प्रोडक्शन बंद करने की घोषणा कर चुकी है मगर वर्तमान में मौजूद यूनिट पर कंपनी जो डिस्काउंट दे रही है वो 28 हजार रुपये तक है। इस डिस्काउंट में कंपनी 10 हजार रुपये की नकद छूट के साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कार पर मिलने वाला ये डिस्काउंट सिर्फ इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट पर ही लागू है अगर आप इसका सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट ही मिलेगा।
Maruti Alto K10
मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी ने कुछ समय पहले ही नए अवतार के साथ लॉन्च किया है। ऑल्टो के10 को अप्रैल महीने में खरीदने पर कंपनी 59 हजार रुपये की छूट दे रही है। इस डिस्काउंट में 40 हजार रुपये की नकद छूट दी जा रही है जिसके साथ 15 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है।
अगर आप इसका ऑल्टो के10 सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको सिर्फ 20,000 रुपये तक की नकद छूट मिलेगी क्योंकि कंपनी सीएनजी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं देगी।
Maruti S-Presso
मारुति एस्प्रेसो को मार्केट में इसके डिजाइन और माइलेज के साथ इसकी कीमत के चलते पसंद किया जाता है। इस कार को अप्रैल में खरीदने पर ग्राहक को 49 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस डिस्काउंट में 30 हजार रुपये की नकद छूट के साथ 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी जोड़ा गया है।
Maruti Swift
मारुति स्विफ्ट पर अप्रैल महीने में मिलने वाला डिस्काउंट 54 हजार रुपये तक का है। इस डिस्काउंट में 30 हजार रुपये कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया गया है।
Maruti WagonR
मारुति वैगनआर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में गिनी जाती है जिसे अप्रैल में खरीदने पर ग्राहक को 54 हजार रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है। इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट में कंपनी 30 हजार रुपये कैश डिस्काउंट दे ही है जिसके साथ 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी जोड़ा गया है।