Maruti Suzuki ने मार्केट में बढ़ती प्रतियोगिता और ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए अपनी लोकप्रिय एसयूवी ब्रेजा के माइल्ड हाइब्रिड एडिशन के साथ साथ मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट को फिर से पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.15 लाख रुपये है। अपने सेगमेंट में ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट से होता है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए कि नई कि नई ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड का माइलेज के मामले में राइवल्स के सामने कैसा प्रदर्शन है।

Maruti Suzuki Brezza mild-hybrid MT: इंजन स्पेसिफिकेशन

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 102bhp बनाता है, जिसकी पूरी डिटेल आप आगे आर्टिकल में पढ़ेंगे।

डिस्प्लेसमेंट 1.5-लीटर
पावर 102bhp
टॉर्क 134Nm
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल
माइलेज 19.89 किमी प्रति लीटर
Maruti Suzuki Brezza mild hybrid MT engine specifications

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि, ब्रेज़ा विभिन्न निर्माताओं के कई वाहनों के साथ मुकाबला करती है, जो सभी मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल इंजन पेश करते हैं। हालांकि, ब्रेज़ा के अलावा, इनमें से कोई भी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की पेशकश नहीं करता है और यहां बताया गया है कि माइलेज के मामले में उनका कंपेयर कैसे किया जाता है।

मेक/मॉडल माइलेज (एमटी)
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 19.89 किमी प्रति लीटर
टाटा नेक्सन 17.44 किमी/लीटर
हुंडई वेन्यू 17.50 किमी/लीटर
किआ सोनेट 18 किमी/लीटर
महिंद्रा एक्सयूवी300 18.24 किमी प्रति लीटर
महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बोस्पोर्ट 16.82 किमी/लीटर
Maruti Suzuki Brezza mild hybrid MT mileage check

मुकाबले को देखते हुए, ब्रेज़ा माइल्ड-हाइब्रिड अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी है, इसके बाद महिन्द्रा एक्सयूवी300 है। माइलेज के शौकीन बाजार में मारुति सुजुकी के लिए यह एक क्लियर बेनिफिट है, हालांकि, 17.44 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशिएंसी के बाद भी, नेक्सॉन इस सेगमेंट में सबसे आगे चल रही है।