Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके पास हैचबैक से लेकर एमपीवी, एसयूवी तक की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी की मौजूदा रेंज में से एक है मारुति इग्निस (Maruti Ignis) जो एक क्रॉसओवर हैचबैक है। डिजाइन में एसयूवी का टच लिए हुए इस क्रॉसओवर हैचबैक को कीमत, माइलेज और फीचर्स के लिए भी काफी पसंद किया जाता है।
कम बजट में नई और स्टाइलिश कार खरीदने का प्लान अगर आप भी बना रहे हैं, तो बिना देर किए विकल्प के तौर पर जान लीजिए मारुति इग्निस (Maruti Ignis) की कीमत, फीचर्स, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।
Maruti Ignis: कीमत
यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी इग्निस सिग्मा के बारे में जो इसका बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 5,84,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,42,026 रुपये हो जाती है।
Maruti Ignis: फाइनेंस प्लान
मारुति इग्निस को कैश पेमेंट के जरिए खरीदने के लिए आपको 6.42 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए इस क्रॉसओवर हैचबैक को महज 60 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
अगर आपके पास 60 हजार रुपये का बजट है तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस रकम के आधार पर बैंक 5,82,026 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
बैंक से लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद ग्राहक को Maruti Ignis बेस मॉडल के लिए 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि (5 साल) के दौरान हर महीने 12,309 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti Ignis Sigma: इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुजुकी इग्निस में 1197 का इंजन लगाया गया है जो 6000rpm पर 81.80bhp की पावर और 4200pm पर 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Ignis Sigma: माइलेज
माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति इग्निस 20.89 किलोमीटर प्रति लीटर का का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Maruti Ignis Sigma: फीचर्स
मारुति सुजुकी इग्निस में मिलने वाले फीचर्स में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स जैसे फीचर्स को दिया गया है।