Maruti Suzuki ने अपने सीएनजी कारों के बेड़े को अपडेट करते हुए अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki FRONX) का एस सीएनजी वर्जन Maruti FRONX S CNG को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी को हाल ही में लॉन्च किया था जिसे कंपनी अपने प्रीमियम नेक्सा आउटलेट के जरिए बेचती है। तो अब देर न करते हुए जान लीजिए फ्रोंक्स एस सीएनजी वेरिएंट के इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
Maruti FRONX S CNG: कीमत
मारुति फ्रोंक्स एस सीएनजी को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। पहला वेरिएंट सिग्मा और दूसरा वेरिएंट डेल्टा है। सिग्मा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8,41,500 रुपये और डेल्टा वेरिएंट की शुरुआती कीमत 9,27,500 रुपये रखी गई है। यह कीमत एक्स शोरूम हैं। इस एसयूवी को खरीदने के अलावा कंपनी सब्सक्रिप्शन का विकल्प भी दे रही है जिसमें ग्राहक 23,248 रुपये मासिक शुल्क से शुरू होने वाले प्लान के साथ इसे सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।
Maruti FRONX S CNG: इंजन स्पेसिफिकेशन
मारुति फ्रोंक्स में एडवांस 1.2L K-सीरीज डुअल जेट इंजन दिया गया जो डुअल VVT इंजन है। यह इंजन CNG मोड में 77.5 PS की पावर और 98.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।
Maruti FRONX S CNG: माइलेज
मारुति सुजुकी दावा करती है कि फ्रोंक्स एक किलोग्राम सीएनजी पर 28.51 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti FRONX S CNG: फीचर्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स एस सीएनजी में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया है।
Maruti FRONX S CNG: सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो फ्रोंक्स में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओ फिक्स एंकर्स और ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
Maruti FRONX S CNG: राइवल्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का मुकाबला किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 300, रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, मारुति ब्रेजा और हुंडई एक्सटर के पेट्रोल वेरिएंट के साथ होता है मगर सीएनजी वेरिएंट पर अभी इस एसयूवी के मुकाबले में कोई दूसरी एसयूवी नहीं है।