Maruti e Vitara Launched: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतिक्षीत इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (Maruti e Vitara) से पर्दा उठा दिया है, जिसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इस इवेंट में अनवील करने से पहले कंपनी इस ई-विटारा के कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ईवीएक्स नाम से प्रदर्शित कर चुकी है। मारुति ई-विटारा में कंपनी ने नए डिजाइन से लेकर फीचर्स तक कई बड़े अपडेट दिए हैं, जिनकी पूरी डिटेल यहां है।
Maruti Suzuki e-Vitara: कैसा है ई-विटारा का डिजाइन
मारुति सुजुकी ई-विटारा के डिजाइन की बात करें, तो इसका डिजाइन ऑटो एक्सपो 2023 में डिस्प्ले की गई मारुति ईवीएक्स जैसा ही है, जिसे कुछ अपडेट दिए गए हैं, जो फ्रंट और रियर साइड में ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, फ्रंट कॉर्नर में चार्जिंग पोर्ट और रियर साइड में व्हील आर्च कवर के रूप में दिखाई देते हैं।
Maruti Suzuki e-Vitara: बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज
मारुति ई-विटारा को कंपनी ने जिन दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसमें पहला बैटरी पैक 49kWh और दूसरा बैटरी पैक 61kWh है। कंपनी का दावा है कि, यह इलेक्ट्रिक विटारा एक बार फुल चार्ज करने के बाद 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति ई-विटारा की पावर और परफॉर्मेंस कैसी है ?
मारुति ई-विटारा की पावर की बात करें तो, सिंगल मोटर वाला 49kWh बैटरी पैक 144 एचपी की पावर और सिंगल-मोटर वाला बड़ा 61kWh बैटरी पैक 174 एचपी की पावर जनरेट करता है। इन दोनों बैटरी वेरिएंट से जनरेट होने वाली पीक टॉर्क 189 एनएम है।
Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति ई-विटारा का डायमेंशन
मारुति विटारा इलेक्ट्रिक की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है, जिसके साथ 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम और वजन 1,702 किलोग्राम से 1,899 किलोग्राम के बीच है, जो इसके अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से है।
Maruti Suzuki e-Vitara: मारुति ई-विटारा में मिलने वाले फीचर्स
मारुति ई-विटारा को कंपनी ने एक मॉर्डन इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाया है, जिसकी गवाही इसमें मिलने वाले फीचर्स देते हैं, जिसमें डुअल स्क्रीन के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्लिट-फोल्डिंग सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, तीन-पॉइंट सीट बेल्ट और ISOFIX चाइल्ड शामिल हैं। इसके अलावा ई-विटारा में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की बात करें, तो इसमें ऑटो होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रेल ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, साइड और कर्टेन एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल हैं।