Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके पास हैचबैक से लेकर एसयूवी तक की लंबी रेंज मौजूद है। कंपनी की मौजूदा रेंज में हम जिस कार है बारे में बात कर रहे हैं वो मारुति सेलेरियो है जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही नए अवतार में लॉन्च किया है। अपडेट होने के बाद इस कार के डिजाइन और फीचर्स आकर्षक होने के अलावा इसकी माइलेज में भी काफी इजाफा हुआ है।

अगर आप कम बजट में एक माइलेज कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उससे पहले आप यहां जान लीजिए मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) के बेस मॉडल की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल।

Maruti Celerio LXI Price

मारुति सेलेरियो एलएक्सआई इस कार का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 5,36,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 5,89,001 रुपये हो जाती है।

Maruti Celerio LXI Finance Plan

मारुति सेलेरियो के बेस मॉडल को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 5.89 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर आसान ईएमआई प्लान के साथ मिल सकती है।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो इस आधार पर बैंक 4,89,001 रुपये का लोन जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको Maruti Celerio LXI के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 10,342 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Maruti Celerio LXI पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो लगे हाथ जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Maruti Celerio LXI Engine and Transmission

मारुति सुजुकी सेलेरियो में कंपनी ने 998cc का इंजन लगाया है जो 65.71 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Maruti Celerio LXI mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति सेलेरियो एक लीटर पेट्रोल पर 25.24 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Celerio LXI Features

मारुति सेलेरियो में मिलने वाले फीचर्स में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडो, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।