हैचबैक कार सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है जिसकी वजह कम कीमत में बढ़िया माइलेज, डिजाइन और फीचर्स का मिलना। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स तक की कार शामिल हैं, जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में नए डिजाइन, फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च किया है। यह हैचबैक अपनी कीमत, के अलावा माइलेज, डिजाइन के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बना चुकी है।

अगर आप कम बजट में ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का वो आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये कार आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।

Maruti Celerio: कीमत

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरियो एलएक्सआई की जो इस कार का बेस मॉडल है। इसकी शुरुआती कीमत 5,36,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 5,90,316 रुपये हो जाती है।

Maruti Celerio: फाइनेंस प्लान

अगर आप मारुति सेलेरियो बेस मॉडल को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 5.90 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। अगर आपके पास बजट कम है या इतना पैसा एकसाथ खर्च नहीं कर सकते हैं, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए इस हैचबैक को महज 50,000 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए 50 हजार रुपये हैं और आप मंथली ईएमआई भरने में सक्षम हैं, तो इस आधार पर बैंक 5,40,316 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Maruti Celerio बेस मॉडल पर ये लोन प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको 50 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित अगले पांच साल (लोन चुकाने की अवधि) तक हर महीने 11,427 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद अगर आप इस Maruti Celerio के बेस मॉडल को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।

Maruti Celerio: इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

मारुति सेलेरियो में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 65.71 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह मारुति सेलेरियो 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Celerio: फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस अफोर्डेबल हैचबैक में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स को दिया है।