भारत में एमपीवी सेगमेंट लगातार मजबूत होता जा रहा है और मारुति अर्टिगा इसकी सबसे बड़ी मिसाल है। बीते छह लगातार वित्तीय वर्षों से Ertiga देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV रही है और मौजूदा ट्रेंड्स को देखें तो यह सिलसिला सातवें साल भी जारी रहने की पूरी उम्मीद है।
अब इसी बढ़ते MPV क्रेज को भुनाने के लिए Maruti Suzuki एक नई प्रीमियम कॉम्पैक्ट MPV पर काम कर रही है, जिसका कोडनेम ‘YVF’ बताया जा रहा है। यह कार जापान और हॉन्गकॉन्ग में बिकने वाली Suzuki Solio से प्रेरित होगी और भारत में 2028-29 के आसपास लॉन्च की जा सकती है।
Ertiga और XL6 से आगे बढ़ेगी Maruti
नई YVF MPV, Maruti के MPV पोर्टफोलियो को Ertiga और XL6 से आगे ले जाएगी। खास बात यह है कि यह कार न सिर्फ भारतीय बाजार बल्कि यूरोप और अन्य ग्लोबल मार्केट्स के लिए भी भारत में ही बनाई जाएगी।
पावर्ड स्लाइडिंग डोर – सेगमेंट में पहली बार
YVF की सबसे बड़ी खासियत होगी इसके पावर्ड रियर स्लाइडिंग डोर, जो अब तक Toyota Vellfire और MG M9 जैसी लग्जरी MPV तक ही सीमित थे। कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट में यह Maruti की पहली ऐसी कार होगी, जो इसे खासतौर पर शॉफर-ड्रिवन ग्राहकों के लिए बेहद सुविधाजनक बनाएगी।
हाइब्रिड इंजन से मिलेगी शानदार माइलेज
नई MPV में Z12E 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो पहले से Swift और Dzire में इस्तेमाल हो रहा है। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी जोड़ी जा सकती है।
विदेशों में बिकने वाली Suzuki Solio इसी इंजन के साथ CVT गियरबॉक्स में आती है और WLTC साइकिल पर लगभग 22 kmpl का माइलेज देती है।
साइज और सीटिंग लेआउट
हालांकि Maruti ने आधिकारिक डाइमेंशन साझा नहीं किए हैं, लेकिन जापान-स्पेक Solio के आंकड़े संकेत देते हैं कि यह कार Renault Triber और Nissan Gravite से छोटी हो सकती है। यह एक 5-सीटर MPV होगी, जो खासतौर पर एक्सपोर्ट मार्केट्स को ध्यान में रखकर डिजाइन की जाएगी।
भारत में बनेगी, दुनिया में जाएगी
YVF MPV का प्रोडक्शन भारत में होगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले पूरे साल में मारुति करीब 1 लाख यूनिट्स का निर्माण कर सकती है, जिनमें से 30,000 गाड़ियां एक्सपोर्ट के लिए होंगी। इनमें लगभग 12,000 हाइब्रिड मॉडल शामिल हो सकते हैं।
क्यों खास है Maruti YVF?
बढ़ते प्रीमियम MPV सेगमेंट पर फोकस
कॉम्पैक्ट MPV में पहली बार स्लाइडिंग डोर
हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर माइलेज
भारत से ग्लोबल एक्सपोर्ट रणनीति
(Source: Autocar India)
