Maruti Baleno Regal Edition launched:दिवाली 2024 फेस्टिव सीजन को देखते हुए वाहन निर्माता डिस्काउंट ऑफर्स देने के साथ साथ नई कारों को भी लॉन्च कर रहे हैं, जिसमें नया नाम मारुति सुजुकी का जुड़ा है, जिसने ज्यादा से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित करने के लिए अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक बलेनो का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे बलेनो रीगल नाम दिया गया है। बलेनो रीगल एडिशन नाम के इस स्पेशल वर्जन में कई तरह के कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज दी गई हैं और यह सभी वेरिएंट में उपलब्ध है।
Maruti Baleno Regal Edition:: क्या है नया?
मारुति बलेनो रीगल एडिशन के तहत बलेनो के साथ मिलने वाले कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेसरीज में फ्रंट अंडरबॉडी स्पॉयलर, रियर अंडरबॉडी स्पॉयलर, डुअल-टोन सीट कवर, 3डी मैट, साइड मोल्डिंग, मड फ्लैप, 3डी बूट मैट, ग्रिल और रियर के लिए क्रोम गार्निश, स्टीयरिंग कवर, बिना फॉग लैंप, वैक्यूम क्लीनर, बॉडी कवर, नेक्सा कुशन, डोर वाइजर, सिल गार्ड, रियर पार्सल ट्रे, विंडो कर्टेन, टायर इन्फ्लेटर, लोगो प्रोजेक्टर लैंप और क्रोम डोर हैंडल शामिल हैं। पैकेज की कीमत वेरिएंट के आधार पर 45,829 रुपये से 60,199 रुपये तक है, हालांकि यह मुफ्त उपलब्ध है।
Maruti Baleno Regal Edition: पावरट्रेन
मारुति बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक है जिसमें 1.2-लीटर का चार-सिलेंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 90hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल हैं। मारुति डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट के साथ वैकल्पिक CNG किट भी प्रदान करती है।
Maruti Baleno Regal Edition: कीमत और मुकाबला
मारुति बलेनो की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाकर 9.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है। प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो का सीधा मुकाबला हुंडई i20 और टाटा अल्ट्रोज़ के साथ होता है।