भारत के कार सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली हैचबैक कारों की है और इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी से लेकर रेनो तक की कार मौजूद हैं जो पिछले कई साल से इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। कम बजट वाली हैचबैक कारों में से एक है मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) जो पिछले दो दशक से लाखों लोगों के परिवार का हिस्सा बन चुकी है।

कम बजट में आप अगर एक अच्छी कार की तलाश में हैं तो यहां बिना देर किए बतौर विकल्प जान लीजिए, मारुति ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800) की कीमत, इंजन और माइलेज के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये कार बहुत कम डाउन पेमेंट पर आपकी हो सकती है।

Maruti Alto 800 Price

मारुति ऑल्टो 800 के बेस मॉडल स्टैंडर्ड की शुरुआती कीमत 3,54,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 3,95,478 रुपये हो जाती है।

Maruti Alto 800 Finance Plan

मारुति ऑल्टो 800 को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए 3.95 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है लेकिन अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है तो इस फाइनेंस प्लान की मदद से महज 44 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर इसे खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास 44 हजार रुपये का बजट है, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 3,51,478 रुपये का लोन जारी कर सकता है और इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

Maruti Alto 800 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 44 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 7,433 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को पढ़ने के बाद अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Maruti Alto 800 Engine and Transmission

मारुति ऑल्टो 800 में कंपनी ने 796cc का इंजन दिया है जो 6000 आरपीएम पर 47.33 बीएचपी की पावर और 3500 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Maruti Alto 800 Mileage

माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि ऑल्टो 800 की माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।