देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले वार्षिक कार्यक्रम को इस बार दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में आयोजित था जहां कंपनी ने अपने बहुप्रतीक्षित ग्लोबल पिक अप से पर्दा उठाया है। महिंद्रा का ये पिकअप कंपनी की हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित है। इस पिकअप का प्रोटोटाइप महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो (एमआईडीएस) में डिजाइन किया गया है और ये अभी कॉन्सेप्ट लेवल पर ही है और हाल फिलहाल में लॉन्च होता नजर नहीं आता है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए Mahindra Global Pik Up के डिजाइन से लेकर एक्सपेक्टेड लॉन्च तक की पूरी डिटेल।

Mahindra Global Pik Up: डिज़ाइन

पिकअप ट्रक स्कॉर्पियो एन से कई विजुअल एलिएंट उधार लिए हुए नजर आता है जिसमें बोनट और एलईडी हेडलैंप डिजाइन है। हालांकि, इसमें कई स्पेशल टच दिए गए हैं जिसमें प्रमुख रूप से रियर साइड में लोड बे के साथ एक डुअल-कैब डिजाइन को दिया गया है। इसके अलावा इसे आकर्षक बनाने के लिए एक नया फ्रंट ग्रिल, बड़े लेवल पर स्टील स्किड प्लेट और सेंट्रलाइज्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एक बड़ा फ्रंट बम्पर शामिल है।

इसके अलावा, एक स्नोर्कल, एक ट्विन-पीस साइड स्टेप, टॉप पर एक रूफ रैक, एक टायर ले जाने और शीर्ष पर एक असिस्टेंट एलईडी लाइट बार जैसे ऐड-ऑन, ग्लोबल पिक अप की एडवेंचर लाइफस्टाइल को बढ़ाते हैं। रियर साइड में कन्वेंशन डिजाइन के साथ रेक्टअंगुलर पिकअप डिज़ाइन मिलता है, जिसमें निचला बम्पर और सीधा टेलगेट होता है।

Mahindra Global Pik Up: इंजन स्पेसिफिकेशन

इस पिकअप ट्रक को पावर देने देने के लिए कंपनी ने इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया है जिसमें कई अपडेट किए गए हैं और ये नेक्स्ट जनरेशन इंजन है। स्कॉर्पियो एन में भी कंपनी ने यही इंजन दिया है जो 173 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या आइसिन-सोर्स्ड 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो कम-रेंज ट्रांसफर केस के जरिए सभी चार पहियों को पावर सप्लाई करता है।

Mahindra Global Pik Up: फीचर्स

इस नए महिंद्रा पिकअप में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें चार ड्राइव मोड (नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड-रट और सैंड) को दिया गया है। इसके अलावा नेक्स्ट जनरेशन पिकअप में 5जी कनेक्टिविटी, सिंगल पेन सनरूफ, लेवल 3 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे लेटेस्ट फीचर्स को दिया गया है।

Mahindra Global Pik Up: एक्सपेक्टेड लॉन्च टाइमलाइन

महिंद्रा ने अपने नए ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट को विशेष रूप से आसियान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और दक्षिण और मध्य अमेरिका जैसे बाजारों के लिए डिजाइन किया है। जैसा कि कहा गया है, यह 2025 से पहले कभी भी भारत नहीं आएगा।

Mahindra Global Pik Up: राइवल्स

भारत में लॉन्च होने के बाद महिंद्रा ग्लोबल पिकअप का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में पहले से मौजूद इसुजु डी-मैक्स वी-क्रॉस और टोयोटा हिलक्स से होना तय है।