Mahindra देश की प्रमुख वाहन निर्माता है जिसके पास एसयूवी की सबसे बड़ी रेंज मौजूद है और वास्तव में एसयूवी सेगमेंट को भारत में पॉपुलर बनाने का श्रेय भी महिंद्रा को ही जाता है। एसयूवी सेगमेंट में अपनी महिंद्रा ने हाल ही में एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च किया और इन एसयूवी को मार्केट में बंपर सफलता भी मिली है। एसयूवी मार्केट में अपनी बादशाहत को बनाए रखने के लिए महिंद्रा लगातार अपनी मौजूदा रेंज को न सिर्फ अपडेट कर रही है बल्कि नई एसयूवी भी लॉन्च कर रही है।
महिंद्रा जिन नई एसयूवी पर काम कर रहा है और उनमें से एक बोलेरो नियो प्लस है। नियो प्लस को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें इस एसयूवी की काफी डिटेल सामने आई हैं जिसे आप इस आर्टिकल में जानेंगे।
Mahindra Bolero Neo Plus: स्पाई शॉट्स में क्या मिला ?
MOTOROCTANE पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिंद्रा बोलेरो के इन स्पाई शॉट्स को रोशन पुरकर नामक व्यक्ति ने कैप्चर किया है। स्पॉट की गई इस SUV में कुछ छोटी-मोटी चीज़ों को छुपाया गया है। रियर साइड में कर्व्ड टेल लैंप्स पर बोलेरो नियो प्लस बैजिंग को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
टेल गेट पर लगे माउंटेड टायर को छिपाया गया है जो नया महिंद्रा लोगो हो सकता है। इसके इंटीरियर की मिली झलक के मुताबिक, इसमें 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो फ्रंट में हैलोजन हेडलैम्प्स और बोलेरो नियो के जैसा ही फ्रंट का डिजाइन रखा गया है।
Mahindra Bolero Neo Plus: इंजन कैसा हो सकता है ?
बोलेरो नियो प्लस को कंपनी ज्यादा पावर वाले इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल इंजन लगाया जा सकता है। यह इंजन 130 bhp की पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को ही दिया जाएगा।
Mahindra Bolero Neo Plus: लॉन्च टाइमलाइन
रिपोर्ट्स की मानें तो महिंद्रा के पास इस एसयूवी को जल्द लॉन्च करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि पिछले छह महीनों में इसे टेस्टिंग के दौरान एक बार भी नहीं देखा गया है। लेकिन हाल में स्पॉट होने के बाद इस एसयूवी के जल्द लॉन्च होने की ख़बरों में तेजी आई है। उम्मीद की जा सकती है कि महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस को दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान 12 से 14 लाख रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है।