Electric Scooter सेगमेंट में एक प्रमुख नाम बन चुकी कोमाकी (Komaki) ने अपने पॉपुलर स्कूटर कोमाकी टीएन95 (Komaki TN 95) का अपडेट वर्जन मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस स्कूटर में एंटी स्किड टेक्नोलॉजी के रूप में नया अपडेट दिया है। इस बड़े अपडेट के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में एंटी फायर स्मार्ट बैटरी लिथियम आयरन फास्फेट (LiFePO4) को लगाया है जो स्कूटर में आग लगने से रोकने का काम करती है।

अगर आप नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अपडेट की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस Komaki TN 95 की कीमत से लेकर इसकी रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Komaki TN 95: Price

कोमाकी टीएन95 की की शुरुआती कीमत 1.31 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। टॉप वेरिएंट में जाने पर इस स्कूटर की कीमत 1.40 लाख रुपये तक जाती है।

Komaki TN 95: Battery and Motor

कोमाकी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 74V, 50Ah कैपिसिटी वाला एडवांस लिथियम आयरन फास्फेट (LiFePO4) बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 5000 W पावर वाली इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी दावा करती है कि ये इस स्कूटर के साथ मिलने वाले होम चार्जर से इस बैटरी पैक को 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Komaki TN 95: Range and Speed

कोमाकी टीएन 95 एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 150 से 180 किलोमीटर की दूरी तय करता है।

Komaki TN 95: Braking and Suspension

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम की बात करें फ्रंट हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को जोड़ा गया है।

Komaki TN 95: Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, एक्सटर्नल स्पीकर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएलएस, और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

इसके अलावा कुछ एडिशनल फीचर्स को भी दिया गया है जिसमें स्मार्ट बीएमएस, एसेसरीज फ्री गार्ड, एडिशनल यूटिलिटी बॉक्स, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, मल्टीपल सेंसर्स, सेल्फ डॉयग्नोस्टिक, वायरलेस अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डेश, रिवर्स असिस्ट, पार्किंग कंट्रोल और लार्ज फ्रंट स्टोरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।