Kia Motors भारत में बहुत जल्द अपनी मिड साइज एसयूवी किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट एडिशन (Kia Seltos Facelift) को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस एसयूवी को 2019 में भारतीय मार्केट में उतारा था। भारत में लॉन्च होने के बाद किआ सेल्टोस को काफी अच्छी काफी सफलता मिली है। 2019 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी ने सेल्टोस को सिर्फ मामूली अपडेट ही दिए थे जिसके करीब 3 साल बाद इसका फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया जा रहा है।
किआ मोटर्स की तरफ से इंटरनेशनल मार्केट में इस एसयूवी का अपग्रेड मॉडल पहले ही लॉन्च किया जा चुकी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 4 जुलाई 2023 में भारत के मार्केट में उतारने वाली है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इस एसयूवी की बुकिंग से लेकर संभावित कीमत, इंजन, फीचर्स और नए अपडेट की पूरी डिटेल।
Kia Seltos Facelift: बुकिंग और टोकन अमाउंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ मोटर्स की तरफ से एसयूवी के लिए अनाधिकारिक रूप से बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है। इस किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट लिया जा रहा है। हालांकि किआ मोटर्स की तरफ से इस एसयूवी की बुकिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Kia Seltos Facelift: पैनोरमिक सनरूफ
किआ सेल्टोस के वर्तमान मॉडल में कंपनी ने इलेक्ट्रिक कंट्रोल्ड सनरूफ को लगाया है जिसे अपडेट करते हुए इसमें पैनोरमिक सनरूफ को लगाया जा सकता है। किआ सेल्टोस की राइवल्स Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder और MG Astor में पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। जिसे देखते हुए इसमें पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है।
Kia Seltos Facelift: डिजाइन
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में हमें एक नया मेश फ्रंट ग्रिल देखने को मिल सकता है जिसके साथ नए डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीएलआर देखने को मिलेंगे। इसके फ्रंट बम्पर को भी कंपनी ने नया डिजाइन दिया है जिसमें चंकी दिखने वाला सिल्वर पेंटेड फॉक्स मिलेगा। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।
रियर साइड की बात करें तो इसमें फ्रंट की तरह रियर में भी नए डिजाइन के एलईडी टेल लैंप को लगाया जाएगा जिसके साथ कनेक्टेड लाइट्स को जोड़ा गया है जो टेलगेट पर चलती हैं। रियर बंपर को भी अपडेट करते हुए नई फॉक्स स्किड प्लेट को दिया जाएगा।
Kia Seltos Facelift: फीचर्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को कंपनी ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम लुक एंड फील देने का प्रयास कर रही है जिसके चलते इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित दो 10.25 इंच के डिजिटल डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा सकती है।
Kia Seltos Facelift: सेफ्टी फीचर्स में मिलेगा ADAS
एसयूवी की सेफ्टी को अपडेट करते हुए कंपनी इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) तकनीक को देने वाली है जिसमें पैदल यात्री और साइकिल चालक का पता लगाने के साथ फॉरवर्ड कोलिशन-अवॉयडेंस असिस्ट (FCA), ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन वार्निंग जैसे फीचर मिलेंगे। इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट और रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स को भी दिया जाएगा।
Kia Seltos Facelift: इंजन और ट्रांसमिशन
नए बीएस6 चरण 2 के लागू होने के साथ ही किआ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का उत्पादन बंद कर चुकी है। इसकी जगह कंपनी 1.5-लीटर टर्बो पावरट्रेन पेश कर सकती है जो 158 bhp और 253Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा सकता है। इसके अलावा सेल्टोस फेसलिफ्ट में कंपनी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन को भी पेश कर सकती है।
2023 Kia Seltos: राइवल्स
किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर एसयूवी Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, MG Astor, Skoda Kushaq, Toyota Urban Cruiser Hyryder और Volkswagen Taigun के साथ होना तय है।