SUV सेगमेंट कार सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसकी लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ी है। एसयूवी के लिए लोगों को रुझान को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों द्वारा अपने मौजूदा लाइनअप को अपडेट करने के अलावा कम कीमत वाली नई एसयूवी को भी लॉन्च किया जा रहा है और इसमें टाटा मोटर्स से लेकर मारुति सुजुकी तक का नाम शामिल है। एसयूवी की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के बारे में जिसका फेसलिफ्ट एडिशन कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

अगर आप इस एसयूवी को पसंद करते हैं और खरीदना चाहते हैं तो जान लीजिए इसकी कीमत, इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज और फीचर्स के साथ इसे कैश पेमेंट और आसान फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की कंप्लीट डिटेल।

Kia Seltos Price

यहां हम बात कर रहे हैं किआ सेल्टोस एचटीई के बारे में जो इस एसयूवी का बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 10,89,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 12,62,655 रुपये हो जाती है।

Kia Seltos Finance Plan

किआ सेल्टोस को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 12.62 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस एसयूवी को 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 11,62,655 रुपये का लोन जारी हो सकता है जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

Kia Seltos base model पर ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको बतौर डाउन पेमेंट 1 लाख रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 24,589 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद अगर आप इस एसयूवी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब जान लीजिए Kia Seltos के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल।

Kia Seltos Engine and Transmission

किआ सेल्टोस में कंपनी ने 1497 सीसी का इंजन लगाया है जो 6300 आरपीएम पर 113.42 बीएचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 144 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Kia Seltos Mileage

माइलेज को लेकर किआ मोटर्स दावा करती है कि सेल्टोस की माइलेज 17.0 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।