Khesari Lal Yadav भोजपुरी सिनेमा के वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुफलिसी के दिनों को झेलते हुए की थी और वही खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा में वो हस्ती बन चुके हैं जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और लग्जरी लाइफ के चलते अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। लग्जरी लाइफ जीने वाले खेसारी लाल ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है जो जिसकी कीमत करोड़ों में है लेकिन कहते हैं न कि शौक की कोई कीमत नहीं होती।

अगर आप भी खेसारी लाल यादव को पसंद करते हैं या उनके फैन हैं, तो बिना देर किए जान लीजिए खेसारी के परिवार का हिस्सा बनी उस लग्जरी कार की कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।

Khesari Lal Yadav Land Rover Defender

खेसारी लाल यादव ने जिस लग्जरी कार को खरीदा उसका नाम लैंड रोवर डिफेंडर है जो कि एक एसयूवी है। Land Rover Defender डिफेंडर एसयूवी सेगमेंट की वो लग्जरी कार है जिसे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बीच काफी पसंद किया जाता है। लैंड रोवर डिफेंडर रखने वाले सेलिब्रिटीज में सुनील शेट्टी, सनी देओल, दक्षिण भारत के सुपर स्टार रवि तेजा का नाम प्रमुख है।

Khesari Lal Yadav Land Rover Defender

Land Rover Defender Price

खेसारी लाल यादव ने लैंड रोवर डिफेंडर का कौन सा वेरिएंट खरीदा है इसका खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी ने इसका टॉप वेरिएंट लिया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 93.55 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने के बाद 2.30 करोड़ रुपये हो जाती है।

Land Rover Defender Powertrain

लैंड रोवर डिफेंडर में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 300 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। इस एसयूवी में 4 व्हील ड्राइव का फीचर दिया गया है। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है और ये 7.1 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Land Rover Defender Features

डिफेंडर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जिसमें नेविगेशन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा 6 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Land Rover Defender Safety Features:

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो लैंड रोवर डिफेंडर में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्टेब्लिटी कंट्रोल, फ्रंट इम्पैक्ट एयरबैग्स, साइड इमपैक्ट एयरबैग्स, ओवरहेड एयरबैग्स, प्रीटेंशनर्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।