अप्रैल 2023 में टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अपने स्कूटर और बाइक की मौजूदा रेंज की कीमतों में इजाफा करना शुरू कर दिया तो इसके उलट बाइक निर्माता कंपनी कीवे (Keeway)ने अपनी दो बाइकों की कीमत में 54 हजार रुपये तक की भारी कटौती की है। कंपनी ने जिन बाइकों की कीमत घटाई है उसमें पहली बाइक K300 N और दूसरी बाइक K300R है।
Keeway ने इन दोनों बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही मार्केट में उतारा है। इसमें पहली बाइक Keeway K300N एक स्ट्रीट नेकेड बाइक है तो Keeway K300R एक फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स बाइक है। इन दोनों बाइकों को मार्केट में तीन कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है।
Keeway ने किस मॉडल की कितनी घटाई कीमत
Keeway K300 N
कीवे के300एन की कीमत में में कंपनी ने 30 हजार रुपये तक की कटौती की है। जिसके बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.85 लाख रुपये से घटकर 2.55 हो चुकी है।
कंपनी ने इस स्ट्रीट फाइटर नेकेड बाइक में 292.4 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 27.88 पीएस की पावर और 25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि बाइक 31.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।
Keeway K300 R
जबकि इसके दूसरे मॉडल कीवे K300R की कीमत में कंपनी ने 54 हजार रुपये तक की कमी की है जिसके बाद इस बाइक की कीमत 2.99-3.19 लाख रुपये से घटकर 2.65 लाख रुपये हो गई है।
कीवे के300आर बाइक में मिलने वाला सिलेंडर 292.4 सीसी का है जो 27.88 पीएस की पावर और 25 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, बाइक की माइलेज 32.30 किलोमीटर प्रति लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक में डबल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस सिस्टम को लगाया गया है।