हुंडई मोटर्स 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक, अल्काजार फेसलिफ्ट और नई जनरेशन वेन्यू को लॉन्च करने के बाद 2026 में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल 3 फेसलिफ्ट मॉडल और 1 बिल्कुल नई ग्लोबल SUV को भारत में पेश कर सकती है। आइए जानते हैं 2026 में भारत में लॉन्च होने वाली Hyundai की सभी अपकमिंग कारों की डिटेल।

Hyundai Verna Facelift 2026

हुंडई वरना फेसलिफ्ट 2026 का संभावित लॉन्च 2026 की दूसरी तिमाही में हो सकात है, जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख से 18 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इसमें मिलने वाला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल हो सकता है।

Hyundai Verna Facelift को हाल ही में भारी कैमोफ्लाज में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस सेडान में आगे और पीछे नया डिजाइन देखने को मिलेगा, जो Hyundai Sonata से इंस्पायर्ड हो सकता है।

संभावित फीचर्स:

नया कर्व्ड डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट + डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर)

नया इंटीरियर लेआउट

मौजूदा 1.5L NA और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन बरकरार

Hyundai Exter Facelift 2026

हुंडई एक्सटर फेसलिफ्ट संभावित लॉन्च भी 2026 की दूसरी तिमाही में हो सकता है, जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख से 9 लाख तक हो सकती है। Hyundai Exter Facelift में सबसे बड़ा बदलाव इसके केबिन में देखने को मिलेगा। यह भारत की पहली मास-मार्केट कार हो सकती है जिसमें गूगल एंड्रॉयड ऑटोमोटिव्स (AAOS) दिया जाएगा।

मुख्य अपडेट:

12.9-इंच टचस्क्रीन

9.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Venue से इंस्पायर्ड एक्सटीरियर बदलाव

इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं

Hyundai Ioniq 5 Facelift

हुडंई आईओनिक का लॉन्च Q2 2026 में देखने को मिलेगा, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है। Hyundai की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 को 2026 में फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। इसमें डिजाइन के साथ-साथ बैटरी और रेंज में भी सुधार किया गया है।

हाइलाइट्स:

नया फ्रंट ग्रिल और बंपर

नए अलॉय व्हील्स

ज्यादा फिजिकल बटन और नया स्टीयरिंग व्हील

84kWh बैटरी के साथ 570km तक की WLTP रेंज

Hyundai Bayon (नई SUV)

हुंडई बायोन का संभावित लॉन्च 2026 की तीसरी तिमाही में देखने को मिल सकता है, जिसे 8 से 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। Hyundai Bayon को Maruti Fronx के मुकाबले उतारा जा सकता है। यह एक क्रॉसओवर SUV होगी, जो नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।

खास बातें:

नया 1.2L 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन

ज्यादा टॉर्क और बेहतर माइलेज

हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए तैयार

Verna से मिलता-जुलता डिजाइन

Jansatta Automobile Expert Conclusion

Hyundai की 2026 की लाइनअप में सेडान, माइक्रो SUV, इलेक्ट्रिक कार और क्रॉसओवर SUV – सभी सेगमेंट को कवर किया गया है। आने वाला साल Hyundai के लिए भारत में टेक्नोलॉजी और डिजाइन के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है।

(Source: Autocar India)