Hyundai Motors भारत में अपनी 2023 हुंडई वरना (2023 Hyundai Verna) को लॉन्च करने के बाद इंटरनेशनल मार्केट के लिए अपनी प्रीमियम सेडान हुंडई सोनाटा फेसलिफ्ट (Hyundai Sonata Facelift) से पर्दा उठाया है। नई वरना की तरह 2023 हुंडई सोनाटा को भी नए डिजाइन, फीचर्स और कई दूसरे बड़े अपडेट के साथ पेश किया गया है।

हुंडई सोनाटा को कंपनी ने इस सेगमेंट की पॉपुलर सेडान होंडा एकॉर्ड को टक्कर देने के लिए 2001 में भारत में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद कंपनी ने इसे 2005 और 2009 में अपडेट किया था जिसके छह साल बाद कंपनी ने इसे 2015 में भारत की घरेलू मार्केट से हटा दिया था। नई 2023 हुंडई सोनाटा को कंपनी 30 मार्च को सियोल मोबिलिटी शो (Seoul Mobility Show) में ग्लोबल डेब्यू करेगी।

2023 Hyundai Sonata: कैसा है डिजाइन

सबसे बड़ा अपडेट नई सोनाटा सेडान का डिजाइन है। हाल ही में लॉन्च हुई Hyundai Verna के समान, नई सोनाटा में एक LED बार है जो बोनट पर फैला हुआ है, एक स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, और फ्रंट ग्रिल पर एंगुलर एक्सटेंशन, नई सोनाटा को एक कंप्लीट स्पोर्टी डिज़ाइन देता है।

वही डिज़ाइन थीम दो टेल लैम्प्स को जोड़ने वाली एक हल्की पट्टी के साथ पीछे की तरफ दी गई है जो एक ‘एच’ आकार बनाती है। इंटीग्रेटेड बूट लिड स्पॉइलर और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स वाहन के स्पोर्टीनेस को बढ़ाते हैं।

2023 Hyundai Sonata: इंटीरियर और फीचर्स

नई हुंडई सोनाटा के इंटीरियर को भी कंपनी ने बड़ा अपडेट दिया है जिसमें ड्राइवर सेंट्रिक 12.3 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल कॉकपिट को दिया गया है। सोनाटा को वन टच कंट्रोल एयर कंडीशनिंग सिस्टम और Hyundai Ioniq 5 की तरह तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।

2023 Hyundai Sonata: पावरट्रेन कैसा है ?

हुंडई ने 2023 सोनाटा के इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, आउटगोइंग मॉडल में हाइब्रिड मोटर सहित कई पावरट्रेन विकल्प थे। N-लाइन में 2.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन था जो 8-स्पीड DCT से जुड़ा था जो 286bhp और 422 Nm का टार्क पैदा करता था। हुंडई सोनाटा के पिछली जनरेशन इंजन विकल्पों के आधार पर, यह मान सकते हैं कि नए इंजन को कंपनी इंटरनेशनल इमिशन नॉर्म्स को फॉलो करने वाला बनाएगी।

2023 Hyundai Sonata: भारत में कब होगी लॉन्च ?

Hyundai Motors द्वारा Tucson, Ioniq 5 और Verna जैसे अपडेटेड और नए मॉडल लॉन्च करने के साथ, सोनाटा को भारत में फिर से प्रवेश करने का अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि, हुंडई द्वारा भारत में पहली बार सोनाटा को बंद करने का प्राथमिक कारण इस सेगमेंट में उसकी बिक्री में आई गिरावट था। मगर नए अपडेट और फीचर्स के साथ पेश की जा रही हुंडई सोनाटा को भारत में फिर से लॉन्च करके कंपनी एक बड़ा दांव खेल सकती है।