हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) अपनी पॉपुलर हैचबैक आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन Hyundai i20 facelift लॉन्च करने की तैयारी पूर कर चुकी है और कंपनी ने इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले इसका एक टीजर जारी किया है। हुंडई द्वारा जारी इस टीजर इमेज को देखकर पता चलता है कि कंपनी ने अपकमिंग Hyundai i20 फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बड़े बदलाव किए हैं जिसमें सबसे ज्यादा अपडेट इसके फ्रंट में दिया गया है। इस हैचबैक में मिलने अपडेट के बाद ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम नजर आ रही है।  इस आर्टिकल में जान लीजिए अपकमिंग हुंडई आई20 की कंप्लीट डिटेल।

Hyundai i20 facelift: डिजाइन

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट के जारी किए गए टीजर से मिली डिटेल पर ध्यान दें तो इसमें साफ नजर आता है कि अब इस हैचबैक में रिफ्लेक्टर टाइप के एलईडी हेडलैंप, नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल और थोड़ा अपडेटेड फ्रंट बंपर लगाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग हुंडई i20 फेसलिफ्ट टेस्टिंग मॉड्यूल को फ्रंट और रियर से देखा गया है जो पूरी तरह कवर की गई थीं और इसका मतलब है कि इस हैचबैक के फ्रंट और रियर दोनों में ही अपडेटेड बंपर दिया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई अपकमिंग हुंडई आई20 में 5 स्पोक डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ देखा गया है जो इस हैचबैक की स्पोर्टी और प्रीमियम अपील को बढ़ाने का काम करेंगे।

Hyundai i20 facelift: पावरट्रेन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में कंपनी मौजूदा मॉडल वाले फीचर्स को ही देने वाली है। इसमें मिलने वाला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। इन दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन दिया जाएगा।

Hyundai i20 facelift

Hyundai i20 facelift: फीचर्स

नई हुंडई आई20 फेसलिफ्ट में मिलने वाले फीचर्स मौजूदा मॉडल वाले ही होंगे जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, कनेक्टेड कार टेक,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और सिंगल पैन सनरूफ शामिल है। इसके अलावा कंपनी डुअल डैशबोर्ड कैमरा को भी एडऑन कर सकती है।

Hyundai i20 facelift: सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रिवर्स कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल जैसे मौजूदा मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के अलावा कुछ नए और एडवांस फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।

Hyundai i20 facelift: मुकाबला

लॉन्च होने के बाद हुंडई आई20 फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला, इस सेगमेंट की टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा जैसे पॉपुलर नामों के साथ होना है।