हुंडई मोटर्स ने अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर के दो नए वेरिएंट लॉन्च करके इस एसयूवी की रेंज को एक्सटेंड किया है। हुंडई ने इस एसयूवी के जिन दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है उसमें पहला वेरिएंट S+ (AMT) और दूसरा वेरिएंट S(O)+ (MT) है और इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ को फ्लैगशिप फीचर के रूप में शामिल किया गया है। इस आर्टिकल में जान लीजिए दोनों नए वेरिएंट की कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन।
Hyundai Exter new variants: कीमत कितनी है ?
हुंडई एक्सटर के पहले नए वेरिएंट S+ (AMT) की शुरुआती कीमत 7.86 लाख रुपये और दूसरे वेरिएंट S(O)+ (MT) की शुरुआती कीमत 8.44 लाख रुपये है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम) हैं।
Hyundai Exter new variants: क्या हैं नए अपडेट ?
इन नए वेरिएंट में पेश किए जाने वाले अन्य फीचर्स में कलर TFT मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, सभी पावर विंडो, LED DRLs, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, फ्लोर मैट और बहुत कुछ शामिल हैं।
Hyundai Exter new variants: नए वेरिएंट की विशेषताएं
सुरक्षा की बात करें तो हुंडई ने एक्सटर को 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, डे और नाइट IRVM, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम – हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), बर्गलर अलार्म, ABS के साथ EBD, इम्पैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस किया है।
Hyundai Exter new variants: एक्सटीरियर अपडेट
एक्सटर के बाहरी हिस्से में एक स्लीक ब्लैक मेश रेडिएटर ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और एक खास H-शेप्ड LED DRL है। वाहन के किनारों पर ब्लैक पैनल और डायमंड-कट पैटर्न वाले आकर्षक एलॉय व्हील हैं, जो इसके प्रोफाइल में गहराई और विजुअल इंटरेस्ट जोड़ते हैं। पीछे की तरफ, SUV में स्पोर्टी रूफ स्पॉइलर, शार्क-फिन एंटीना और रियर वाइपर है, जो एक नाटकीय H-शेप्ड LED टेललाइट डिजाइन में परिणत होता है जो इसके एथलेटिक स्टांस को पूरा करता है।
Hyundai Exter new variants: इंजन स्पेसिफिकेशन
हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर कापा फोर-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड (NA) पेट्रोल इंजन लगा है जो 6,000rpm पर 82 bhp और 4,000rpm पर 113.8Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। एक वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल और दूसरा AMT गियरबॉक्स से लैस है।
Hyundai Exter new variants: मुकाबला
माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हुंडई एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की बेस्ट सेलिंग पंच और सिट्रोएन सी3 के साथ होता है।