Hyundai Motors ने हाल ही में अपनी सबसे कम कीमत वाली माइक्रो एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी के लाइनअप में वेन्यू के नीचे स्टेबलिश की गई है। हुंडई एक्सटर को कंपनी ने कम कीमत में दमदार और कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच और सिट्रोएन सी3 के साथ होता है।
अगर आप इस भी हुंडई एक्सटर को पसंद कर रहे हैं और इसे खरीदने का प्लान भी कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए इसकी कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।
Hyundai Exter: कीमत
हुंडई एक्टर की शुरुआती कीमत 5,99,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और यह कीमत ऑन रोड होने के बाद 6,62,611 रुपये हो जाती है।
Hyundai Exter: फाइनेंस प्लान
अगर आप हुंडई एक्सटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास 6.62 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए यह माइक्रो एसयूवी महज 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर आपकी हो सकती है।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 1 लाख रुपये है और आप इस एसयूवी के लिए मंथली ईएमआई जमा कर सकते हैं, तो इस आधार पर बैंक 5,62,611 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिसपर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन जारी होने के बाद आपको Hyundai Exter के लिए 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई अवधि (5 साल) के दौरान हर महीने 11,899 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
हुंडई एक्सटर के इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस माइक्रो एसयूवी के इंजन, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल।
Hyundai Exter: इंजन और ट्रांसमिशन
हुंडई एक्सटर में कंपनी ने 1197cc का इंजन लगाया है जो 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Hyundai Exter: माइलेज
माइलेज को लेकर हुंडई दावा करती है कि एक्सटर एसयूवी 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
