मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा की बादशाहत को चुनौती देने के लिए मारुति सुजुकी 3 सितंबर 2025 को हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली नई मिडसाइज एसयूवी को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी ने इस एसयूवी के नाम का खुलासा अभी नहीं किया है लेकिन इसका इंटरनल कोडनेम Y17 है लेकिन असली नाम तो लॉन्च के दिन ही सामने आएगा।

ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी का प्रोडक्शन बड़े पैमाने पर किया जा चुका है और ये मिड साइज एसयूवी लॉन्च होने के बाद मारुति के विशाल एरिना शोरूम नेटवर्क के माध्यम से बिक्री के पूरी तरह तैयार कर दी गई है। रिपोर्ट में इस एसयूवी को तीन इंजन विकल्प मिलने की बात कही गई है।

नई मारुति एसयूवी पावरट्रेन विकल्प

रिपोर्ट के अनुसार, क्रेटा की इस नई प्रतिद्वंद्वी में मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर जैसे ही पावरट्रेन विकल्प मिलेंगे। मारुति की इस नई एसयूवी में 103hp वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएगा। पेट्रोल-ऑटोमैटिक रूप में, यह ऑल-व्हील ड्राइव के साथ भी उपलब्ध होगा। बाकी रेंज में फ्रंट-व्हील ड्राइव होगा। इसके अलावा, इसमें 88hp CNG विकल्प भी होगा और लाइन-अप के ऊपरी सिरे पर 116hp पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड होगा।

नई मारुति SUV एरिना शोरूम के ज़रिए क्यों बेची जाएगी

हुंडई क्रेटा की राइवल मारुति की नई मिड साइज एसयूवी को अपने एरिना आउटलेट आउटलेट के जरिए बेचेगी, जिसकी वर्तमान में संख्या 3 हजार से ज्यादा है। यह एसयूवी मारुति एरिना डीलरों के लिए प्रमुख पेशकश होगी, जिन्हें अर्टिगा और ब्रेजा के लॉन्च के बाद से कोई नया हाई-एंड उत्पाद नहीं मिला है।

किसके साथ होगा मुकाबला ?

मारुति सुजुकी की नई मिड साइज एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा के साथ होगा और इसके अलावा जल्द लॉन्च होने वाली नई फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट के साथ भी इसका मुकाबला देखा जाएगा।

(Source- Autocar India)