मिडसाइज़ एसयूवी सेगमेंट की लीडर हुंडई क्रेटा इस जनवरी में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री करने तैयारी पूरी कर चुकी है। इस महीने नई दिल्ली में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने बहुप्रतीक्षित EV SUV के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा दिया है। हुंडई ने क्रेटा ईवी के बैटरी विकल्पों के बारे में भी जानकारी दी है। तो, इस आर्टिकल में जान लीजिए नई क्रेटा इलेक्ट्रिक के बारे में हर वो डिटेल, जो आपको पता होनी चाहिए।
Hyundai Creta EV:बैटरी स्पेसिफिकेशन, ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग ऑप्शन
पिछले कुछ समय से क्रेटा इलेक्ट्रिक बैटरी पैक को लेकर अफवाह उड़ रही हैं। हुंडई ने अब आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि SUV दो विकल्पों में उपलब्ध होगी – एक 42 kWh और एक लंबी दूरी की 51.4 kWh। हुंडई का दावा है कि बाद वाली 7.9 सेकंड में 0 – 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है और इसकी ARAI-रेटेड रेंज 473 किमी है।
एंट्री-लेवल वर्शन ARAI-रेटेड रेंज 390 किमी देता है। कंपनी के अनुसार, डीसी चार्जिंग से क्रेटा इलेक्ट्रिक को 58 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 11 किलोवाट एसी होम चार्जर से 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Hyundai Creta EV: एक्सटीरियर
हुंडई ने क्रेटा आईसीई के डिजाइन को बरकरार रखा है और एन लाइन वर्जन के फ्रंट फेसिया को कनेक्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल, वर्टिकल स्टैक्ड ट्विन एलईडी हैडलाइट्स और बैटरी जैसे एलिमेंट के तापमान को कम रखने के लिए फ्रंट बम्पर के अंदर लगाए गए अनोखे एक्टिव एयर फ्लैप्स के साथ पेश किया है।
चार्जिंग पोर्ट को फ्रंट ग्रिल पर हुंडई लोगो के पीछे रखा गया है। 17 इंच के नए अलॉय व्हील्स को एयरोडायनामिक रूप से क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। पीछे की तरफ, एसयूवी में इलेक्ट्रिक बैज के साथ वही कनेक्टेड एलईडी लाइट्स बरकरार हैं, लेकिन बम्पर को नया पिक्सेलेटेड डिजाइन मिलता है।
Hyundai Creta EV: इंटीरियर
केबिन का लेआउट क्रेटा के ICE वर्जन जैसा ही है। इसमें 10.25 इंच की ट्विन स्क्रीन – इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – मौजूद है। TVC के अनुसार, इंटीरियर का रंग डुअल-टोन ही है, हालांकि क्रेटा इलेक्ट्रिक में Ioniq 5 की तरह नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है, लेकिन ड्राइव कंट्रोल स्टाइल अलग है।
इसमें कई ड्राइविंग मोड, पैनोरमिक सनरूफ और एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम होगा जो वन-पैडल ड्राइविंग विकल्प प्रदान करेगा। यह व्हीकल-टू-लोड (V2L) तकनीक प्रदान करता है, जिससे उपयोगकर्ता वाहन के अंदर और बाहर दोनों जगह बाहरी उपकरणों को पावर दे सकते हैं, जिससे यह अतिरिक्त सुविधा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए पोर्टेबल पावर स्रोत में बदल जाता है।
सुरक्षा के मामले में, इसमें छह एयरबैग, लेवल 2 ADAS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और बहुत सारे फीचर्स को दिया जाएगा।
Hyundai Creta EV: वेरिएंट, कलर ऑप्शन, कीमत और राइवल
क्रेटा इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी – एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस और इन चार वेरिएंट के लिए 10 कलर ऑप्शन दिए जाएंगे,जिसमें आठ मोनोटोन और दो डुअल-टोन रंग विकल्प शामिल हैं, जिनमें तीन मैट फिनिश में हैं। हुंडई ब्लैक रूफ के साथ नया ओशन ब्लू मैटेलिक लॉन्च करेगी।
क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है और यह आने वाली मारुति सुजुकी ई विटारा, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा बीई 6 और टाटा कर्व ईवी को टक्कर देगी।