Hyundai motors अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और लॉन्च से पहले Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। इस बार फिर क्रेटा ईवी को स्पॉट किया गया है और इस बार क्रेटा ईवी के स्पाई शॉट्स में इसके इंटीरियर की जानकारी काफी हद तक सामने आई है।

Hyundai Creta EV प्रोटोटाइप को के स्पाई इमेज में इसके इंटीरियर शॉट्स सामने आए हैं जो मौजूदा आईसीई-संचालित क्रेटा में किए जाने कुछ बड़े बदलावों को दिखाते हैं। तो देर न करते हुए जान लीजिए कि क्रेटा ईवी में क्या होने वाले हैं बड़े बदलाव

Hyundai Creta EV: इंटीरियर में क्या है अलग ?

MOTORBEAM की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेटा ईवी का इंटीरियर आईसीई-संचालित एडिशन की तरह ही दिखाई देता है। मगर करीब से देखने पर कुछ अंतर हैं जो समझे जा सकते हैं।  सबसे पहले, इस प्रोटोटाइप के केबिन में एक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो एक यूनिक पीस दिखाई देता है। यह फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अभी तक किसी भी हुंडई कार में दिखाई नहीं दिया है।

इसके अलावा, क्रेटा ईवी के गियर लीवर को Ioniq 5 EV की तरह सेंटर कंसोल पर अपने पारंपरिक स्थान से स्टीयरिंग व्हील कॉलम के दाईं तरफ से जाया गया है जिसके बाद सेंटर कंसोल पर एक बड़ा स्पेस मिल जाता है। इन दो बड़े बदलावों के अलावा और कोई परिवर्तन इस एसयूवी में दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि स्पॉट  की गई क्रेटा ईवी केवल प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप है और अंतिम प्रोडक्शन मॉडल का इंटीरियर पूरी तरह से अलग हो सकता है।

Hyundai Creta EV: भारत में कब होगी लॉन्च

हुंडई मोटर्स द्वारा जिस क्रेटा ईवी की टेस्टिंग की जा रही है वह मौजूदा स्टैंडर्ड क्रेटा मॉडल पर ही आधारित है। मगर रिपोर्ट के अनुसार, जिस हुंडई क्रेटा ईवी जो 2025 तक बिक्री के लिए मार्केट में उतारा जाएगा वह क्रेटा फेसलिफ्ट पर आधारित होगी, जिसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाना है।  भारत में लॉन्च होने के बाद हुंडई क्रेटा ईवी का मुकाबला मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मारुति ईवीएक्स ईवी के अलावा, एमजी जेडएस ईवी के साथ भी होना है।