ईवी निर्माता एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (HOP Electric Mobility) ने अपनी लो और हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रेंज की कीमतों में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद अब HOP LYF की नई कीमत 67,500 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जो कि कंपनी का एक एंट्री लेवल लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। दूसरी तरफ HOP की प्रमुख हाई-स्पीड पेशकश, OXO इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी शुरुआती कीमत अब 1.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।
HOP Electric Mobility की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी HOP OXO इलेक्ट्रिक बाइक और LEO और LYF इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करती है। HOP OXO कंपनी की हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें 3.75 KWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है।
HOP OXO की रेंज और स्पीड को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक बाइक से 150 किलोमीटर की दूरी तय की जा सकती है। इस रेंज के साथ 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्पीड को लेकर कंपनी एक दावा और करती है कि यह बाइक महज 4 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। HOP OXO Electric Bike में 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिस्क ब्रेक, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
HOP LEO एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके दो वेरिएंट हाई स्पीड और लो स्पीड कंपनी ने मार्केट में उतारे हैं। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 97,500 रुपये (हाई स्पीड) और 84,000 रुपये (लो स्पीड) वेरिएंट के लिए तय की गई है।
HOP LEO में कंपनी की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद 125 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है। इस स्कूटर में कई कनेक्टिंग फीचर्स को दिया गया है जिसमें जीपीएस, नेविगेशन, कनेक्टेड टेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 19.5 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।