होंडा ने जर्मनी में आयोजित एक इवेंट में अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार Honda e:Ny1 से पर्दा उठाया है। होंडा ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में मौजूद स्पेस को देखते हुए इस कार को मार्केट में उतारने का फैसला किया है। इस फुल इलेक्ट्रिक कार को एक लग्जरी कार बनाने के लिए इसे आकर्षक डिजाइन के अलावा हाइटेक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस किया गया है। यहां आप जानेंगे इस कार के एक्सटीरियर, इंटीरियर और पावरट्रेन की डिटेल।
Honda e:Ny1: एक्सटीरियर
होंडा ने इस फुल इलेक्ट्रिक कार में मॉर्डन और कनवेंशनल स्टाइल के कॉम्बिनेशन वाला बनाया है। इस कॉम्बिनेशन से यह कार काफी मस्कुलर दिखती है। इसके फ्रंट में स्पोर्ट्स एलईडी हेडलाइट्स और नीचे चार्जिंग पोर्ट के साथ एक होंडा का लोगो लगाया गया है। क्रोम एक्सेंट को कार में फ्रंट बंपर के निचले हिस्से और साइड बॉडी क्लैडिंग पर दिया गया है।
इसके अलावा ओआरवीएम और व्हील आर्च ब्लैक आउट हैं और रिम्स में हब कैप पर होंडा ‘एच’ लोगो है। रियर साइड में इसे एक स्पेशल डिजाइन दिया गया है जिसे लेकर कंपनी का मानना है कि यह डिज़ाइन भविष्य के सभी ईवी के लिए बनाएगी। रियर साइड में लाइट को एक एलईडी पट्टी जरिए जोड़ा गया है जिसपर कुछ क्रोम एक्सेंट को भी जोड़ा गया है।
Honda e:Ny1 इंटीरियर
कार में एंट्री करने पर फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर स्ट्रेप कवर वाली स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, सेंटर में 15.1 इंच का पोर्ट्रेट-स्टाइल टचस्क्रीन पैनल, कंसोल में गियर सिलेक्टर, ड्राइव मोड सलेक्टर, वायरलेस कार चार्जिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honda e:Ny1: पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज
फुल इलेक्ट्रिक होंडा ई:एनवाई1 को होंडा ने एकदम नए ई:एन आर्किटेक्चर एफ पर बनाया गया है, जो कि फ्रंट-मोटर-ड्रिवन प्लेटफॉर्म है। इस कार में 68.8kWh क्षमता वाला लिथियम-आयन बैटरी बैक ऑनबोर्ड किया गया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह 201bhp और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। होंडा के अनुसार यह बैटरी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 45 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार से 412 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।
Honda e:Ny1: राइवल्स
फुल इलेक्ट्रिक होंडा ई:एनवाई1 की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन लॉन्च होने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) और किआ ईवी 6 (Kia EV6) के साथ होना है।