देश के टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा डिमांड कम बजट में मिलने वाली बाइकों की है जो ज्यादा माइलेज का दावा करती हैं। मार्केट में ऐसी बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइक Honda CD 110 Dream और TVS Radeon के बारे में जो अपनी कीमत, डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद का जाती हैं।

इस बाइक कंपेयर में आप जान लीजिए Honda CD 110 Dream Vs TVS Radeon की कीमत, इंजन और माइलेज के बारे में कंप्लीट डिटेल, जिसे पढ़ने के बाद आप इन तीनों बिंदुओं के आधार पर अपने लिए एक सही विकल्प को चुन सकेंगे।

Honda CD 110 Dream Vs TVS Radeon: कीमत में कौन है किफायती ?

होंडा सीडी 110 ड्रीम को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 73,400 रुपये है, दूसरी तरफ टीवीएस रेडियन के कई वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिसकी कीमत 62,405 रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल में जाने पर 80,094 रुपये हो जाती है। कीमत के आधार पर देखा जाए तो टीवीएस रेडियन करीब 11 हजार रुपये ज्यादा किफायती है।

Honda CD 110 Dream Vs TVS Radeon: इंजन किसका दमदार ?

होंडा सीडी 110 ड्रीम को पावर देने के लिए इसमें 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। दूसरी तरफ टीवीएस रेडियन में कंपनी ने 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

इंजन के आधार पर देखा जाए, तो यहां होंडा सीडी 110 ड्रीम का इंजन डिस्प्लेसमेंट, पावर और पीक टॉर्क के मामले में अपनी विरोधी टीवीएस रेडियन से थोड़ा बेहतर नजर आता है।

Honda CD 110 Dream Vs TVS Radeon: माइलेज में कौन है आगे ?

माइलेज एक बड़ा फेक्टर है जो बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को निर्णय लेने में मददगार साबित होता है। यहां होंडा सीडी 110 ड्रीम की माइलेज कंपनी के अनुसार 65 किलोमीटर प्रति लीटर है, दूसरी तरफ टीवीएस मोटर्स का दावा है कि रेडियन की माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह दोनों माइलेज ARAI प्रमाणित हैं। दोनों कंपनियों के दावे को सही माना जाए तो टीवीएस रेडियन एक लीटर पेट्रोल पर अपनी विरोधी होंडा सीडी 110 ड्रीम से करीब 8.68 किलोमीटर ज्यादा माइलेज देती है।