होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने 2025 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने अपकमिंग एक्टिवा ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग प्रोसेस को ओपन कर दिया है। पहले चरण में इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को चुनिंदा शहरों के लिए ही ओपन किया गया है, जहां ग्राहक आधिकारिक डीलरशिप पर अपने स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। इन दोनों स्कूटर की डिलीवरी प्रोसेस फरवरी 2025 से शुरू की जाएगी।

Honda Activa E and QC1: किन राज्यों में शुरू हुई एक्टिवा ई और क्यूसी1 की बुकिंग ?

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को पहले चरण में कुछ शहरों में ही ओपन किया है, जिसकी डिटेल इस प्रकार है।

एक्टिवा ई की बुकिंग पहले चरण में बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के लिए ओपन की गई है, तो क्यूसी1 की बुकिंग विंडो को दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में ओपन किया गया है।

Honda Activa E and QC1: कितना है एक्टिवा ई और क्यूसी1 का बुकिंग अमाउंट ?

एक्टिवा ई और क्यूसी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक आधिकारिक डीलरशिप पर मात्र 1 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं।

Honda Activa e: क्या उम्मीद करें?

नई एक्टिवा ई पांच रंगों में उपलब्ध होगी – पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक। इसमें 7 इंच का TFT डिस्प्ले है, जो होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के माध्यम से रीयल-टाइम कनेक्टिविटी सक्षम करता है।

एक्टिवा ई में स्वैपेबल बैटरी तकनीक, होंडा मोबाइल पावर पैक ई: होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया द्वारा विकसित और प्रबंधित एक स्वैपेबल बैटरी सिस्टम है। एक्टिवा ई में दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी लगी हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर की रेंज देती हैं।

Honda QC1: आपको क्या जानना चाहिए

QC1 को पांच रंगों में पेश किया गया है, जिसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू शामिल हैं। QC1 में 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

इसे 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि इसे पूरा चार्ज होने में 6 घंटे और 50 मिनट लगते हैं। इसमें 1.5 kWh का बैटरी पैक है जो 77 Nm का टॉर्क देता है और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 इंच का LCD डिस्प्ले, USB टाइप-C आउटलेट और 26 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है।